Menu
blogid : 3738 postid : 344

अजय देवगन: जन्मदिन विशेषांक [Ajay Devgan Biography in Hindi]

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments


हिट होने के लिए जरुरी नहीं कि हर तरफ हो हल्ला हो. कई बार कामयाबी दबे पांव आती है और कामयाब आदमी कामयाब होने के बाद भी चुपके-चुपके अपना काम करता रहता है. बॉलिवुड की चकाचौंध भरी रोशनी में अजय देवगन ऐसे ही सितारे हैं जो कामयाबी की चमक भी बिखेरते हैं लेकिन फिर भी अन्य सितारों की तरह हो-हल्ला नहीं करते.


Ajay Devganआज बॉलिवुड के अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) का जन्मदिन है. बॉलिवुड में आज अजय देवगन (Ajay Devgan) सफलता के शिखर पर हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) का असल जिंदगी में नाम विशाल देवगन है. उनका जन्म दिल्ली में 02 अप्रैल, 1969 को हुआ था. उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे, जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था. बचपन से ही पिता के साथ सेट्स पर जाते-जाते अजय ने भी फिल्मी दुनियां में आने की ठान ली थी.


मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgan) ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने 1992 में “जिगर” नामक फिल्म में काम किया जो एक हिट फिल्म रही. 1994 तो अजय देवगन (Ajay Devgan) के लिए और भी बेहतर रहा. इस साल अजय देवगन (Ajay Devgan) ने तीन हिट फिल्में की जिनमें दिलवाले, सुहाग और दिलजले शामिल थीं. 1999 में उन्होंने प्यार तो होना ही था और जख्म जैसी फिल्में की. “जख्म” के लिए अजय देवगन (Ajay Devgan) को पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.


Kajol and Ajay Devgan1995 में आई फिल्म “हलचल” में काजोल और अजय की जोड़ी ने पहली बार काम किया. इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में की जो बेहद हिट रहीं जैसे ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘यू मी और हम’. समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली.


अजय देवगन (Ajay Devgan) की शख्सियत बॉलिवुड में एक शांत कलाकार की है लेकिन उन्होंने अपने अभिनय में हमेशा विविधता लाई है. शुरुआत में अजय देवगन (Ajay Devgan) की हर फिल्म एक एक्शन पैक्ड मूवी होती थी फिर धीरे-धीरे उन्होंने लव मूवीज में काम करना शुरु किया और आजकल वह हास्य फिल्मों में भी काम करते हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) एक ऐसे सितारे हैं जो किसी भी रोल में फिट हो जाते हैं, चाहे वह किसी एक्शन कलाकार के रुप में हों या गंभीर किस्म के कलाकार के रोल में.


अजय देवगन (Ajay Devgan) के लिए साल 2010 बहुत ही सफल रहा था. गोलमाल 3, राजनीति, ऑल द बेस्ट, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई आदि फिल्मों ने उन्हें 2010 का सबसे कमाऊ कलाकार बना दिया था.


इस साल भी अजय देवगन (Ajay Devgan) की “दिल तो बच्चा है जी” बेहद सफल रही थी और उम्मीद है अजय देवगन (Ajay Devgan) इस साल  भी हिट ही साबित होंगे.


FOR ABOUR AJAY DEVGAN AND KAJOL, CLICK HERE.

अजय देवगन की ज्योतिषीय विवरणिका देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh