Menu
blogid : 3738 postid : 733269

नंगी जमीन पर ही खाने को मजबूर था भारत का एक पूर्व राष्ट्रपति

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

भारत के एक पूर्व राष्ट्रपति बाल अवस्था में बहुत ही बुद्धिमान विद्यार्थी थे. बचपन में उनके पिता उन्हें स्कूल नहीं भेजना चाहते थे. वह उन्हें पंडित बनाना चाहते थे, लेकिन किसी ने ठीक ही कहा है प्रतिभा कितना भी छुपा लो वह सामने आकर ही रहती है. उनकी प्रतिभा को देखते हुए आखिरकार उनके पिता ने उन्हें स्कूल भेजने का निर्णय लिया. आज हम उन्हें भारत के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर जानते हैं और उनके जन्मदिन को हम ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं. उस महान हस्ती का नाम है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन.


indian-presidents


हनुमान जी की शादी नहीं हुई, फिर कैसे हुआ बेटा ?


स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के बाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में वेलोर कॉलेज में दाखिला लिया. इसी दौरान उनके माता-पिता ने उनकी शादी सिवकामुअम्मा से कर दी. 17 साल की उम्र में उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में दाखिला लिया और विषय के रूप में दर्शनशास्त्र को चुना. अपनी एमए की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने वेदांत के सिद्धांत पर थीसिस लिखी जिसका शीर्षक था − ‘एथिक्स आफ वेदांत एंड इट्स मेटाफिजिकल प्रीपोजिशन्स’, जो उन आरोपों का जवाब था कि वेदांत व्यवस्था में सिद्धांतों के लिए कोई स्थान नहीं है. उनकी इस थीसिस पर प्रोफेसर एजी हाग ने टिप्पणी की कि डिग्री के लिए उन्होंने दूसरे वर्ष में जो थीसिस तैयार की वह दार्शनिक समस्याओं के मुख्य पहलुओं की जबरदस्त समझ दर्शाती है, ऐसी क्षमता जो अच्छी अंग्रेजी पर औसत पकड़ से ज्यादा होने के साथ जटिल दलील को आसानी से संभालती है. जब यह थिसीस प्रकाशित हुई उस समय राधाकृष्णन की उम्र महज बीस वर्ष थी.



sarvepalli-radhakrishnan-111


sarvepalli-radhakrishnan 1


राधाकृष्णन का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. वह इतने गरीब थे कि उनके घर में खाने के बर्तन तक नहीं थे. केले के पत्तों पर उनका परिवार भोजन करता था. एक बार की घटना है जब राधाकृष्णन के पास केले के पत्ते खरीदने के पैसे नहीं थे तब उन्होंने जमीन को साफ किया और जमीन पर ही भोजन किया.


सावधान ! बैठे-बिठाए कोमा में पहुंच सकते हैं आप


Sarvepalli_Radhakrishnan


शुरुआती दिनों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन महीने में 17 रुपए कमाते थे. इसी सैलरी से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. उनके परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा थे. परिवार के जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने कुछ पैसे उधार भी लिए, लेकिन समय पर ब्याज के साथ उन पैसों को वह लौटा ना सके जिसके कारण उन्हें अपने मैडल भी बेचने पड़े.


क्यों डरबन में हिंसक हुए गांधी ?


sarvepalli


इसके अलावा जब सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का पदभार संभाला उस दौरान वह केवल 2,500 रुपए सैलरी के रूप में स्वीकार करते थे जबकि उस समय राष्ट्रपति को सैलरी के रूप में 10000 रुपए मिला करते थे. बाकी पैसों को वह हर महीने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में दान करते थे.


Read more:

“भारत रत्न” सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Profile of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh