Menu
blogid : 3738 postid : 857

करिश्मा कपूर- जन्मदिन विशेषांक [Birthday special ]

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

karishma kapoorबॉलिवुड के प्रसिद्ध कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने वाली करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून, 1975 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने हिंदी फिल्मों में न केवल एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान दर्ज कराई, बल्कि समय-समय पर अपने आलोचकों की प्रशंसा भी बटोरी. करिश्मा को उनके उपनाम  ‘लोलो’  से भी जाना जाता है. बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फ़िल्मों में काम करने वाली करिश्मा फ़िल्म अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबिता की बड़ी बेटी होने के अलावा सुप्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्माता राज कपूर की पोती और पृथ्वीराज कपूर की पड़पोती भी हैं.


कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम कर चुकी करिश्मा फिल्मों के अतिरिक्त अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूटने,  और फिर पति व प्रसिद्ध उद्योगपति संजय कपूर के साथ रिश्तों में आई खटास को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. लोलो कपूर खानदान की पहली बेटी हैं, जिन्होंने घर की चौखट से बाहर कदम रखा और फिल्मों में अपना कॅरियर बनाया. शुरुआती समय में उनके अभिनय और लुक्स को लेकर काफी आलोचनाएं भी हुईं लेकिन कड़ी मेहनत और अपने उद्देश्य के किए प्रति अपने दृढ़ निश्चय के बलबूते उन्होंने एक ग्लैमरस और सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी एक अलग पहचान साबित की.


राजा बाबू, कुली नंबर वन और साजन चले ससुराल आदि कई ऐसी फिल्में है जिनमें करिश्मा की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब रही.  दूसरी तरफ राजा हिन्दुस्तानी, जुबैदा और फिजा में अपने अभिनय से एक संजीदा अभिनेत्री के रूप में भी वे दर्शकों द्वारा पसंद की गईं. करिश्मा कपूर के फिल्मी कॅरियर में फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ टर्निग प्वॉइंट साबित हुई.  जुबैदा और फिज़ा में करिश्मा ने अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों को भी लुभाया और समकालीन अभिनेत्रियों की तुलना में काफी आगे निकल गईं.  उन्होंने ‘’करिश्मा: ए मिरेकल ऑफ डेस्टिनी” नामक धारावाहिक में भी अपने अदाकारी के जलवे बिखेरे, हालंकि यह सीरियल अपेक्षाकृत कम सफल रहा, लेकिन इसका असर करिश्मा कपूर की लोकप्रियता पर नहीं पड़ा.


करिश्मा अपनी छोटी बहन करीना के काफी करीब हैं. संजय कपूर के साथ विवाह करने के बाद उन्होंने फिल्मों से अस्थाई रूप से विराम ले लिया है. पिछले दिनों तलाक की खबरों ने करिश्मा कपूर को सुर्खियों में ला दिया था और वे सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ का आकर्षण बन गई थीं. तमाम अटकलों के बीच करिश्मा समझदारी से अपनी शादीशुदा जिंदगी को एक अच्छे मोड़ पर लेकर आई हैं और इन दिनों अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं.


करिश्मा कपूर के कॅरियर की कुछ चर्चित फिल्में


1991 प्रेम कैदी , 1992 जिगर, 1993 संग्राम , 1993 अनाड़ी, 1994 खुद्दार, 1994 गोपी किशन, 1994 अंदाज, 1994 आतिश, 1994 राजा बाबू, 1994 अंदाज अपना-अपना, 1994 सुहाग, 1995 कुली नंबर वन, 1996 साजन चले ससुराल, 1996 पापी गुडि़या, 1996 जीत, 1996 राजा हिन्दुस्तानी, 1997 जुड़वा, 1997 हीरो नंबर वन, 1997 दिल तो पागल है, 1999 बीवी नंबर वन, 1999 हसीना मान जाएगी,2000 दुल्हन हम ले जाएंगे, 2000 चल मेरे भाई, 2000 फिजा, 2001 जुबैदा,2002 शक्ति: द पॉवर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh