Menu
blogid : 3738 postid : 1981

Deepika Padukone’s Profile – बॉलिवुड की नई स्टाइल आइकॉन : दीपिका पादुकोण

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

हिन्दी सिनेमा में कई अभिनेत्रियों ने अपनी शुरूआत मॉडलिंग से की लेकिन फिल्मी दुनिया और मॉडलिंग की दुनिया में बहुत अंतर होता है. अक्सर मॉडल टर्न एक्ट्रेस को अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन कई अभिनेत्रियों की किस्मत इतनी मजबूत होती है कि उन्हें कामयाबी हर कदम पर मिलती ही चली जाती है जैसा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ हुआ है. आज उनका जन्मदिन है.


Deepika PadukoneLove Affairs of Deepika Padukone

आज हिन्दी सिनेमा में दीपिका पादुकोण का स्थान टॉप की हिरोइनों में है लेकिन अगर आप उनकी सफल फिल्मों की तरफ देखें तो सिर्फ दो-तीन हिट मूवी हैं. है ना अजीब बात. पर यही अजीब बात उन्हें सबसे स्पेशल बनाती है. दीपिका पादुकोण आज किसी सफलता की मोहताज नहीं. फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उनकी झोली में बड़े बैनरों की बड़ी फिल्में हैं. इन सबकी वजह कहीं ना कहीं उनकी अच्छी पहुंच भी है. दीपिका पादुकोण का नाम कभी कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर के साथ बहुत जुड़ा था उसके बाद अभी वह भारत के बड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ डेटिंग कर रही हैं. उनका फिल्मी कॅरियर तो छोटा है पर उनके इश्क के किस्से कई हैं. और दीपिका पादुकोण आज इतनी अधिक पॉपुलर भी अपने लव अफेयर की वजह से ही हैं. बॉलिवुड से लेकर क्रिकेट की गलियों तक उनके चर्चे हैं. एक समय था जब दीपिका पादुकोण को क्रिकेटर युवराज सिंह और धोनी के साथ डेटिंग करते देखा गया था. पर दीपिका मैडम भी कमाल हैं. अच्छी बॉल देखकर उन्होंने अपना पाला ही बदल लिया और अपना साथ सिद्दार्थ माल्या को दे दिया.


deepika-dating-siddharth-mallayaDeepika Padukone: Style Icon of India

दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपनहेगन में हुआ था. दीपिका बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की बड़ी लड़की हैं. उनके पिता उन्हें बैडमिंटन खिलाडी बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मॉडलिंग को अपना कॅरियर चुना. 17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग रैंप पर कदमताल करने वाली दीपिका जल्द ही मॉडलिंग जगत की एक हॉट मॉडल के साथ बेहतरीन अदाकारा भी बन गईं.


दीपिका ने अपना सफर कॉलेज के दिनों से ही शुरू कर दिया था. अपने शुरुआती दिनों में ही वह कई बड़े ब्रांडों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. उसके बाद किंगफिशर फैशन अवार्ड – 2005 में दीपिका को वर्ष का सर्वश्रेष्‍ठ मॉडल चुना गया. वहीं 2006 में जी ने उन्हें फीमेल मॉडल ऑफ द ईयर और फ्रेश फेस ऑफ द ईयर से नवाजा.


Deepika Padukone’s filmography

अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत उन्होंने 2006 में कन्नड़ फिल्म “ऐश्वर्या” से की थी. उनकी पहली ही फिल्म बेहद कामयाब रही थी. उसके बाद साल 2007 में फराह खान की फिल्म “ओम शांति ओम” में उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ की गई और उन्हें “फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड” से भी नवाजा गया. लेकिन तब से लेकर अभी तक सिर्फ “लव आज कल” को छोड़कर उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर कमाल दिखाने में नाकाम रही है. लेकिन इस सब के बावजूद उन्हें कॉन फिल्मोत्सव में भारत की तरफ से भेजा गया था और वर्ष 2009 में पुरुषों की लाइफस्टाइल पत्रिका एफएचएम ने दीपिका पादुकोण को विश्व की सबसे सेक्सी महिला चुना था.


अगर पिछले एक दो साल में उनकी फिल्मों पर नजर डालें तो उनका कॅरियर और भी खराब लगता है. हाउसफुल, लफंगे परिंदे, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, खेलें हम जी जान से जैसी फ्लॉप फिल्में ही उनकी झोली में गई हैं. साल 2011 में वह “दम मारो दम” में एक आइटम नंबर के कारण बहुत अधिक चर्चित हुई थीं. इसके ससाथ पिछले साल उन्होंने “आरक्षण” फिल्म में दमदार प्रदर्शन किया पर वह हिट ना हो सकी.


Upcoming Movies of Deepika Padukone

साल 2012 में वह “कॉकटेल”, “यह जवानी है दीवानी” जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

उम्मीद है दीपिका की इस साल आने वाली फिल्में कामयाबी हासिल करेंगी और लव लाइफ से निकल दीपिका कुछेक अच्छी फिल्में भी करेंगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh