Menu
blogid : 3738 postid : 3384

Gumnami Baba : गुमनामी बाबा ही थे सुभाष चन्द्र बोस?

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

Gumnami Baba in Faizabad


नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की मौत का रहस्य उनके जीवन की तरह ही रहस्यमयी रहा. अधिकतर लोगों का मानना था कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु 1945 में प्लेन हादसे में हो गई थी लेकिन इसके बाद आए एक सच ने सभी के होश उड़ा दिए और वह सच था गुमनामी बाबा का.


Read: Whats the Secret Behind 1971 Indo-Pak War


Gumnami Baba’s Profile:आखिर कौन थे गुमनामी बाबा

नेताजी की मौत का रहस्य उस समय और भी गहरा गया जब दुनिया के सामने आए गुमनामी बाबा. 1985 में फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में रहने वाले भगवान जी उर्फ गुमनामी बाबा को कई लोग नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मानते थे. हालांकि कई लोगों का मानना था कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के करीबी होने की वजह से गुमनामी बाबा की हरकतें और भाव नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे थे. खुद गुमनामी बाबा ने भी कई बार खुद के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस होने का दावा भी किया. एक जांच में तो यह भी सामने आया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस और गुमनामी बाबा की राइटिंग मिलती है. हालांकि मुखर्जी आयोग ने यह मानने से साफ इंकार किया कि गुमनामी बाबा ही नेताजी सुभाष चन्द्र हैं पर मुखर्जी आयोग ने भारत सरकार के इस दावे का भी खंडन किया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मौत 1945 में हो गई थी. इसी वजह से गुमनामी बाबा को आज भी लोग रहस्य ही मानते हैं.


गुमनामी बाबा को कई लोग नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मानते थे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे कांग्रेस की चाल मानते थे. हालांकि ऐसे लोग की सोच कि गुमनामी बाबा कांग्रेस द्वारा रचा गया एक किरदार था यह मात्र फैंटसी ही कही जाएगी.


लेकिन जो बात सभी को हिलाती है वह यह है कि मुखर्जी आयोग के अध्यक्षजस्टिस मनोज मुखर्जी ने ऑफ रिकॉर्ड एक बार यह भी कहा था कि उन्हें 100 % यकीन है कि गुमनामी बाबा ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे. हालांकि ऑफ रिकॉर्ड ऐसी बात कहना नैतिकता तो नहीं है लेकिन इसने उन लोगों को अवश्य गुमनामी बाबा की तरफ मोड़ा हो जो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अपना हीरो मानते थे.



हालांकि जो बातें गुमनामी बाबा को बेहद रहस्यमयी बनाती हैं वह है कि गुमनामी बाबा के पास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कागजात और बोस परिवार की तस्वीरों से भरे 40 बक्से थे. यह कागजात और तस्वीरें नेताजी के अलावा किसी और के पास नहीं हो सकते थे.


सत्य और असत्य के बीच नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और गुमनामी बाबा की हकीकत आज बंद फाइलों में दफन है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जेम्स बॉंड कहे जाने वाले नायक को अपनी ऐसी मौत का शायद ही अनुमान हो.


Also read:

Subhash Chandra Bose in Hindi

Indian Freedom Fighters in Hindi

भारत-चीन युद्ध की गाथा


Post Your Comments on: सुभाष चन्द्र बोस की मौत का रहस्य का कभी उजागर हो पाएगा?


Tag: Subhash Chandra Bose, Gumnami Baba in Hindi, Gumnami Baba in Faizabad,Gumnami Baba, Gumnami Baba Subhash Chandra Bose, Gumnami Baba Story, Reality of Gumnami Baba, Gumnami Baba, गुमनामी बाबा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh