Menu
blogid : 3738 postid : 79

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तनहाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!

आज 2010 का आखिरी दिन है. एक और साल हमारी जिंदगी से गुजर जाएगा. जिंदगी के बसंत में एक और बसंत जोड़ 2010 का यह साल न जानें कितनी यादें दे अपनी छाप छोड़ हमारी जिंदगी से विदा लेने को है और जाते जाते हमें 2011 के रुप में एक नया साथी देता जा रहा है जो आने वाले 365 दिन तक हमारा साथी रहेगा.

happy new year 2011किसी के लिए यह साल बहुत जल्दी बीत गया तो किसी के लिए यह साल बहुत लंबा रहा. विश्व पटल पर कई हलचलें पैदा कर और भारतीय खेल जगत के नए दबंगों को हमारे सामने रख यह साल अपने आप में बेमिसाल बन चुका है. हमें आशा है कि आप सब ने भी व्यक्तिगत रुप से इस वर्ष जरुर कुछ विशेष पाया होगा.

लेकिन जो बीत गया उसे भूल जाएं और जो आने वाला है उसका उत्सव मनाएं. पुराने साल को एक बेहतरीन विदाई दीजिए और पूरी गर्मजोशी से नए साल का स्वागत करें.

साल की विदाई करना और नए साल का स्वागत करना हो तो हम सब चाहते है खूब सारा धमाल और मस्ती. कई जगह रंगारंग आतिशबाजी होती है तो कई जगह रंगीन कार्यक्रम होते हैं. हर तरफ मौज मस्ती और धमाल का माहौल रहता है. जवां दिलों को तो बस ऐसे ही मौके की तलाश होती है तो बुझे दिल भी नए साल में रोमांचित हो उठते हैं. आप सब भी अपने नए साल के कार्यक्रम को बेहद रुमानियत से सेलिब्रेट करें, लेकिन थोड़ा ध्यान भी रखें. मजे करने का मतलब नशा करना, शोर शराबा करना या हुडदंग करना नहीं बल्कि कुछ ऐसा करना होता है जो काफी लंबे समय तक याद रहे.

अगर आपके पास 2010 की कोई याद है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें भी बताएं या नए साल पर आप कोई नया बदलाव अपने अंदर करना चाहते हैं जिससे बाकियों को भी फायदा हो तो वह भी बताएं.

अंत में आप सभी को नए साल 2011 के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं. आशा है आपके लिए नया साल नई उम्मीदें, नई आशाएं और अवसरों की बहार लेकर आएगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh