Menu
blogid : 3738 postid : 807

हैरी बवेजा : जन्मदिन विशेषांक (Harry Baweja)

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

harry baweja

हिन्दी फिल्मों में ऐसे निर्देशक कम ही हैं जिनको पहली ही फिल्म में सफलता मिली पर पहली सफलता का वह सही से इस्तेमाल ना कर सके और बॉलिवुड की भीड़ में कहीं छुप से गए. हैरी बवेजा भी ऐसे ही निर्देशक हैं जिनको पहली फिल्म में सफलता तो मिली पर उसे आगे ले जाने में वह असफल रहे.



हैरी बवेजा (Harry Baweja) का जन्म पंजाब में हुआ था. बॉलिवुड में निर्देशक के रुप में काम करने वाले हैरी बवेजा ने फिल्म निर्मात्री (Indian film producer) पम्मी बवेजा (Pammi Baweja) से शादी की.


हैरी बवेजा(Harry Baweja) ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1994 की सुपरहिट फिल्म “दिलवाले”( Dilwale) के निर्देशक के रुप में की. अजय देवगन(Ajay Devgan) अभिनीत यह फिल्म बेहद हिट रही. इसके बाद हैरी ने अजय देवगन के साथ “दिलजले”, “दीवाना”, “कयामत”, “मै ऐसा ही हूं” जैसी फिल्में कीं जिनमें से अधिकतर सफल रहीं लेकिन सफल फिल्में करने के बाद भी उन्होंने अधिक फिल्मों का निर्देशन नहीं किया.


2006 में उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) के साथ “तीसरी आंख” बनाई जो एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई. साल 2008 में उन्होंने अपने बेटे हरमन बवेजा (Harman Baweja) को फिल्म “लव स्टोरी 2050”( Love Story 2050) के जरिए बॉलिवुड में लांच किया.


लेकिन हाल के कुछ समय से हैरी बवेजा शांत हैं और उनकी कोई नई फिल्म ट्रैक पर नहीं है.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh