Menu
blogid : 3738 postid : 2667

International Joke Day:अंतरराष्ट्रीय चुटकुला दिवस

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

International Joke Day

विश्व में आज हर इंसान को कोई ना कोई दर्द है ही. किसी को रोटी की चिंता है तो कोई अपनी जिंदगी के दर्द से बेहाल होता है. दर्द चाहे कुछ भी हो चेहरे पर मुस्कान उस दर्द को कम करने का सबसे आसान और सही तरीका है. यूं तो हंसी को दुनिया की सबसे कारगर दवाई के रूप में भी माना जाता है लेकिन इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह मुफ्त में मिलती है.


यूं तो हंसने के कई बहाने होते हैं लेकिन इनमें से सबसे आसान तरीका है चुटकुला. जोक्स, चुटकुले और व्यंग्य के छोटे पद अकसर हमारी हंसी को बेझिझक बाहर निकालते हैं. दुनिया में हजारों किस्म के चुटकुले प्रचलित हैं. कुछ किसी प्रमुख व्यक्ति विशेष पर आधारित होते हैं तो कुछ किसी समुदाय विशेष पर. अकसर चुटकुले हमारी हंसी की वजह बनते ही हैं. हंसी जीवन के लिए अहम है और चुटकुले हंसी के लिए अहम हैं.


Why we celebrate International Joke Day

हंसी और चुटकुलों के इसी संबंध को समझते हुए हर वर्ष 01 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय चुटकुला दिवस के रूप में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय चुटकुला दिवस को दुनिया में हंसी फैलाने के मकसद से मनाया जाता है.


इस दिन दुनिया में लोग अपने दोस्तों और करीबियों को चुटकुले बांटते हैं और खुशियां फैलाते हैं.


For Read Jokes click here: JOKES FOR ALL

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh