Menu
blogid : 3738 postid : 956

Kailash Kher Profile – सूफी और रॉक का मिलन : कैलाश खेर

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments


बॉलिवुड में आजकल नया ट्रेंड आया है और वह है सूफी गानों की वापसी का. आज की युवा पीढ़ी रॉक संगीत के साथ सूफी संगीत को भी पसंद करने लगी है. व्यस्त जीवनशैली और भागमभाग के बीच युवाओं को कुछ पल चैन के चाहिए होते हैं और ऐसे में सूफियाना गीतों को सुनना मन को शांति दिलाता है. युवाओं की इसी पसंद को बॉलिवुड ने अपना ट्रेंड बना लिया है. राहत फतह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan), नुसरत फतह अली (Nusrat Fateh Ali Khan) , कैलाश खेर (Kailash Kher) जैसे गायकों ने सूफी गानों को दुबारा पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसमें से कैलाश खेर ऐसे गायक हैं जो सूफी के साथ रॉक को मिलाकर युवाओं के लिए एक नया टेस्ट लेकर आए हैं.


Kailash-Kher_1Kailash Kher’s Profie


कैलाश खेर (Kailash Kher) आज बॉलिवुड (Bollywood) के ऐसे गायक बन चुके हैं जिनके हर गाने युवाओं के बीच लोकप्रिय होते ही हैं. कैलाश खैर ने अपने शुरुआती दिनों में स्ट्रगल करने के बाद भी अपनी धुन को छोड़ा नहीं और आज एक कामयाब गायक बन चुके हैं. 07 जुलाई, 1973 को जन्मे कैलाश खेर संगीत से साथ हमेशा कुछ ना कुछ प्रयोग करते ही रहते हैं और उनका प्रयोग हमेशा सराहनीय होता है.


Kailash Kher’s Career


कैलाश खेर ने पहली बार फिल्म ‘अंदाज’ (Movie: Andaaz) के लिए “रब्बा इश्कना होए” गाना गाया था लेकिन उन्हें असली प्रसिद्धी फिल्म ‘वैसा भी होता है’ (Hindi Movie: Waisa Bhi Hota Hai Part II) के गाने “अल्लाह के बंदे” (Song: Song Allah ke Bande) के बाद मिली. इस गाने ने उन्हें रातोंरात शिखर तक पहुंचा दिया और लोग उन्हें जानने लगे. यह कैलाश खेर का अब तक का सबसे हिट गाना रहा है. एक अलग आवाज और शैली की वजह से लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया.


Kailash-Kher-Americaइसके बाद उन्होंने अपना बैंड “कैलाशा” (Kailasa) बनाया जिसके अधिकतर एलबम सफल और हिट साबित हुए हैं. “कैलाशा” बैंड के साथ उनका गाना “तेरी दिवानी” (Teri Deewani) एक बहुत बड़ी हिट रही है. आज भी यह गाना युवाओं के बीच लोकप्रिय है.


कैलाश खेर अपनी कामयाबी के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहे हैं. 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ (Common Wealth Games, Delhi 2010) के लिए भी उन्होंने एक गाना गाया था और कॉमनवेल्थ के समापन समारोह में एक शानदार प्रस्तुति भी दी.


बिजनेस में अपना सब कुछ गंवा चुके कैलाश खेर ने अपना सब कुछ संगीत के माध्यम से ही वापस पाया है और शायद यही वजह है कि वह संगीत की पूजा करते हैं. कैलाश खेर इस समय टीवी पर एक संगीत रियलिटी शो “सारे गामा लिटिल चैंप” के जज हैं.


संगीत के साथ हमेशा प्रयोग करते रहने की कला और युवाओं के बीच अपनी पहचान की वजह से कैलाश खेर भारतीय संगीत जगत के एक अनमोल रत्न बन चुके हैं. आने वाले दिनों में वह अपने बैंड “कैलाशा” के साथ मिलकर और भी कई एलबम बना रहे हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh