Menu
blogid : 3738 postid : 1371

करीना कपूर – कपूर खानदान की चहेती गुड़िया

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

हिन्दी सिनेमा जगत में कपूर खानदान हमेशा से ही बेहतर प्रतिभा देने वाला घराना रहा है. हालांकि इस परिवार से पहले कन्याओं को इंड्रस्ट्री में आने नहीं दिया जाता था पर अभिनेत्री बबिता ने कपूर खानदान की इस बंदिश को तोड़कर बॉलिवुड में दो बेहतरीन अभिनेत्रियां दिया जिसमें से एक हैं हॉट एंड क्यूट करीना कपूर. बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर ने हिन्दी सिनेमा के उतार-चढ़ाव भरे दौर को पार कर सफलता के चरम तक का सफर तय किया है. आज उनकी गिनती टॉप की हिरोइनों में होती है. बॉलिवुड के तीनों खानों के साथ उनकी जोड़ी को फिल्मों में दर्शकों ने जितना पसंद किया है उतना ही असल जिंदगी में उनकी और सैफ अली खान की जोड़ी को भी किया है.


Kareena Kapoorबेबो का जीवन

करीना कपूर का जन्म मुंबई में 21 सितम्बर, 1980 को हुआ. करीना फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबिता की सबसे छोटी बेटी हैं. वो अभिनेता और फ़िल्म निर्माता राज कपूर की पोती और पृथ्वीराज कपूर की परपोती हैं. प्यार से बेबो के नाम से पुकारी जाने वाली करीना, अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बहन और अभिनेता ऋषि कपूर की भतीजी भी हैं. करीना कपूर अपनी बहन के बहुत करीब मानी जाती हैं. चाहे अपनी बहन की सगाई टूटने का समय हो या फिर उनके दांपत्य जीवन में कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने हो, बेबो हमेशा अपनी बड़ी बहन के साथ ही देखी जाती हैं. बॉलिवुड में करीना और करिश्मा को बहनों की आदर्श जोड़ी माना जाता है.


करीना कपूर की शुरुआती शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल (Jamnabai Narsee School) में हुई. इसके बाद उन्हें देहरादून के वेलहम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल (Welham Girls Boarding School) भेज दिया गया. मुंबई के मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College) में उन्होंने दो साल तक स्नातक किया पर बिना डिग्री लिए ही कॉलेज छोड़ दिया. इसके बाद करीना कपूर ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कंप्यूटर का तीन महीने का सार्टिफिकेट कोर्स भी किया. आगे चलकर उनकी कानून में दिलचस्पी हुई और एक साल चर्चगेट के सरकारी कॉलेज में पढाई की पर अभिनय की तरफ रुझान होने के कारण उन्होंने लॉ की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.


Kareena-Kapoorकरीना कपूर का कॅरियर

करीना कपूर के फिल्मी कॅरियर को अच्छी उड़ान मिल सकती थी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत राकेश रोशन की सुपरहिट फ़िल्म “कहो ना …प्यार है” से करने वाली थीं जिसके वह कई दृश्य शूट भी कर चुकी थीं पर उन्होंने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. नतीजा यह हुआ फिल्म में अमीषा पटेल को ब्रेक मिल गया. इसके बाद करीना कपूर की पर्दे पर एंट्री अभिषेक बच्चन के साथ जे. पी. दत्ता की युद्ध पर आधारित नाटकीय फ़िल्म रिफ्यूजी से हुई. फिल्म कुछ खास तो नहीं कर पाई पर इस फ़िल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब मिला.


साल 2001 में, अपनी दूसरी फ़िल्म “मुझे कुछ कहना है” रिलीज़ होने के साथ ही करीना कपूर को अपनी पहली सफलता मिली. इसी साल उनकी एक और फिल्म रिलीज हुई “कभी खुशी कभी गम”. इस फिल्म की सफलता ने बॉलिवुड में करीना को नई पहचान दिलाई. एक चुलबुली और बिंदास व्यक्तित्व की लड़की के रूप में करीना कपूर ने आगे का सफर शुरू किया.


हालांकि इसके बाद करीना कपूर को काफी असफलता का सामना करना पड़ा पर इसके बाद भी वह हमेशा खबरों में बनी ही रहीं. 2002 से 2004 तक लगातार कई फिल्मों की असफलता और एक जैसी भूमिकाएं करने की वजह से करीना को समीक्षकों से काफ़ी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. उसके बाद करीना ने एक जैसी भूमिकाओं या टाइपकास्ट से बचने के लिए ज्यादा मेहनत वाली और कठिन भूमिकाएं लेना शुरू कर दिया. ‘अशोका’ जैसी फिल्म में उनके अभिनय की सराहना तो हुई पर सफलता कोसों दूर थी.


chameliइसके बाद साल 2004 में आई “चमेली”. इस फिल्म ने बॉलिवुड में करीना कपूर को फिर नई ऊंचाइयां प्रदान की. फिल्म में करीना कपूर के अभिनय को फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया. चमेली में करीना कपूर ने एक वेश्या का किरदार निभाया था. माना जाता है कि यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है जिसमें उनका असली अभिनय देखने को मिला.


फिदा, ऐतराज और हलचल जैसी फिल्मों से करीना कपूर का कॅरियर ऊपर नीचे होता रहा. लेकिन फिर 2006 में “ओंकारा” के जरिए उन्होंने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. 2007 में उनकी फिल्म “जब वी मेट” सुपर-डुपर हिट रही. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसी साल उन्होंने गोलमाल रिटर्न जैसी हास्य फिल्म में भी काम किया.


साल 2009 में आई “थ्री इडियट्स” और हाल ही में आई “बॉडीगार्ड” ने करीना कपूर को बॉलिवुड की शीर्ष हिरोइनों में ला खड़ा किया है. कुछ ही दिनों में करीना कपूर शाहरुख खान के साथ फिल्म “रा वन” में नजर आने वाली हैं.


saif-kareenaकरीना कपूर की निजी जिंदगी

बेबो जितना अपनी फिल्मों और अपने फीगर की वजह से चर्चा में रहती हैं उससे कहीं ज्यादा उनके चर्चे अफेयर्स की वजह से होते हैं. एक समय था जब बॉलिवुड में करीना कपूर और शाहिद कपूर के प्रेम के चर्चे आसमान पर थे. आलम यह था कि दोनों सितारे अपने कॅरियर के शुरूआती दौर में ही फिल्मों से दूर एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताने लगे. लेकिन करीना कपूर ने जल्द ही भांप लिया कि शाहिद को उगने में अभी काफी समय लगेगा और इसलिए उन्होंने सैफ अली खान का दामन थाम लिया. सैफ के आते ही करीना कपूर को सफलता का स्वाद भी मिलने लगा. सैफ ने भी करीना के प्यार में उनका नाम अपने हाथ पर गुदवा लिया. खबर है कि दोनों अगले साल शादी भी करने वाले हैं.


करीना कपूर को मिले पुरस्कार

2004 में फिल्म चमेली के लिए फिल्म फेयर अवार्ड फॉर स्पेशल परफॉर्मेंश.

2004 में फिल्म देव के लिए फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस.

2006 में फिल्म ओंकारा फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस.

2007 में फिल्म जब वी मेट के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड.

2010 में फिल्म वी आर फैमिली के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh