Menu
blogid : 3738 postid : 3442

Kiss Day in Hindi – दिल करे तुझे चूमना

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

प्यार के अहसास को और भी खास बनाने के लिए दो लोग कई तरह के कार्य करते हैं. किसी को अपने साथी को गले लगाना अच्छा लगता है तो किसी को सिर्फ अपने साथी का हाथ पकड़ना उसकी रूह को ठंडक दे जाता है तो वहीं कुछ अपने प्यार का इजहार एक “किस” के साथ करते हैं. वैलेंटाइन वीक का किस डे शायद प्रेमियों को यही एक मौका देने के लिए ही बना है. किस डे अगर हिन्दी में कहें तो चुंबन दिवस. एक ऐसा दिन जिसके बारे में सुनकर ही युवा दिलों में कई अरमान जवां हो जाते हैं. पति-पत्नी और प्रेमी प्रेमिका ही नहीं यह अहसास सभी के लिए बेहद खास होता है.


Kiss Day special Kiss: चुंबन

देखा जाए तो चुंबन एक स्वाभाविक क्रिया है, जो दो लोगों के बीच परस्पर लगाव को बढ़ाता है. एक मां अपने पुत्र को स्नेहाभाव से चूमती है तो एक पिता अपने पुत्री के सर पर चूम कर उसे सुरक्षा का विश्वास दिलाता है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के गालों पर चूम अपने प्यार का इजहार करता है तो एक पति अपनी पत्नी के हाथों पर चूम जिंदगी भर उसका हाथ थामने का विश्वास दिलाता है. चुंबन एक ही है लेकिन हर चुंबन का एक अर्थ होता ही है. एक दैहिक और वासना रहित किस किसी भी संबंध को बेहद सुंदर बना देता है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि भारत में किस को सेक्स की दृष्टि से देखा जाता है.

Read- दर्द की दवा है प्यार


Kiss Day in Hindi – प्रेमियों के लिए किस डे

प्यार में किस डे के दिन प्रेमियों को अपनी मेहनत का मीठा फल किस के रूप में मिलता है. आज का दिन है हाथों को थाम कर स्नेह भरा किस करने का, अपने प्यार को एहसास दिलाने का कि आप उसके लिए ही बने हैं. वैसे तो किस करने के लिए प्रेमियों को किसी खास दिन की जरूरत नहीं पर जब यह प्रथा है तो सब निभाते ही हैं. हर प्रेमी-प्रेमिका अपने साथी को ‘किस’ करना चाहते हैं.


First Kiss: पहला किस

पहली बार किस करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं यह तो आशिकों के अलावा कोई नहीं जानता. हजारों सवाल होते हैं दिमाग में कि क्या वह इतनी जल्दी मानेगी क्योंकि खासकर लड़कियां कभी खुद किस के लिए नहीं कहतीं सो लड़कों की मुश्किल बढ़नी लाजमी है. और पहली किस में तो हजार बार हिचकिचाहट और ऊपर से साथी के ना-नुकुर का सामना करना पड़ता है वो अलग. लेकिन यह अहसास ऐसा होता है जिसे कोई भी नहीं भूल पाता. पहले प्यार की तरह पहला किस भी मौत के साथ ही यादों से जुदा होता है.

Read: Kiss Day in Hindi


Benefits of Kiss- किस के फायदे

किस इंसान को एक तरह की खुशी प्रदान करता है. हाल ही में हुए कई शोधों से तो यह भी जाहिर है कि किस के फायदे भी होते हैं. आइए जानें किस के फायदे:



• विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जो व्यक्ति रोज़ सुबह ऑफिस जाने से पहले अपने साथी को किस करता है वह आम आदमी की तुलना में पांच साल अधिक जीता है.

• किस करते समय व्यक्ति चेहरे की अलग-अलग मांसपेशियों का उपयोग करता है जिससे इन मांसपेशियों में रक्त संचार संतुलित बना रहता है. और अगर आपकी मांसपेशियों में रक्त संचार सही रहता है तो आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़तीं जिससे आपकी त्वाचा की चमक भी बढ़ती है.

अन्य फायदे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: किस करो स्वस्थ रहो


Types of Kisses- किस के तरीके

किस कई तरह के होते हैं. कोई हाथ पर किस करता है तो कोई गालों पर किस करता है. किसी को फ्रेंच किस पसंद होती हैं तो कोई शरारती फ्लाइंग किस ही सबसे पसंद करता है.


How to Do Fisrt Kiss- कैसे करें पहला किस

पहले किस को लेकर अकसर सभी असमंजस की स्थिति में रहते हैं. कितनी देर तक किस करें, कैसे करें और उसके बाद साथी का रिएक्शन क्या होगा, यह सब बातें दिल की धड़कनें बढ़ा देती हैं. वैसे अगर आपको पहली बार अपने प्रेमी को किस करना हो तो सबसे बेहतर होता है गुडबाय किस देना. इससे न उसे बुरा लगेगा और न ही आपको ज्यादा सोचना पड़ेगा. और हां, अगरआपकी अपने साथी के साथ कई मुलाकातें हो चुकी हैं और मौके भी मिले हैं किसकरने के पर आप उसे किस नहीं कर रहे तो हो सकता है वह सोचे कि आप उसमेंइंट्रेस्ट नहीं ले रहे हैं.


अगर लड़की या साथी बार-बार आपके नजदीक आता है और आपका स्पर्श करता है तो यह संकेत है कि किस की ‘हां’ उस तरफ से भी है लेकिन जरा संभल कर क्यूंकि किस की भी एक सीमा होती है. बेहतर होता हैअगर किस आप गाल या फोरहेड पर करें जिससे लड़की को बिलकुल भी बुरा ना लगे.साथ ही ऐसी जगह किस करने से आपका प्यार प्रदर्शित होता है जो सबसे जरूरीहै.


बनाएं रखें सुंदरता

आज किस डे को आप सभी आनंदमय तरीके से मनाएं लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी तरह से यह डे अश्लील न हो. सार्वजनिक स्थल, क्लब और रेस्त्रां में तो किस कभी न करें और इस बात का ख्याल रखें कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकतें करना कानूनी पचड़े में फंसा सकता है. प्यार का प्रदर्शन एक सीमा में रह कर करें जिससे इस त्यौहार की गरिमा बनी रहे.


‘किस’ करने में आंख खुल गई तो

How to kiss a Girl

बॉलिवुड की टॉप सेक्सी ब्रिगेड


Post Your Comments on: क्या किस दैहिक संबंधों की पहल करने का एक तरीका है?



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh