Menu
blogid : 3738 postid : 589970

P A Sangma: कद्दावर नेता पीए संगमा

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

कभी यूथ कांग्रेस की तरफ से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले पीए संगमा आज कांग्रेस के विरुद्ध तीसरे मोर्चे के नेता के रूप में जाने जाते हैं. पीए संगमा ने अपने राजनीतिक सफर का आगाज कांग्रेस की युवा शाखा से किया, लेकिन बाद में विरोधी स्वर के चलते उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ जाना पड़ा. जनवरी 2013 में उन्होंने अपनी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी की स्थापना की.


p a sangmaसंगमा का परिचय

संगमा पूर्व में मेघालय के मुख्यमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. संगमा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सह-संस्थापक थे. वह आठ बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं.


पुर्नों अगिटोक संगमा का जीवन परिचय

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पुर्नो अगिटोक संगमा का जन्म 1 सितंबर, 1947 को पश्चिम गारो हिल्स, मेघालय के चपाथी ग्राम में हुआ था. सेंट एंथनी कॉलेज, शिलांग से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद पी.ए. संगमा ने असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने एल.एल.बी. की परीक्षा भी उत्तीर्ण की. इनके परिवार में पत्नी सोरडनी के. संगमा और चार बच्चे हैं. पी.ए. संगमा की पुत्री अगाथा संगमा उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान लोकसभा की सदस्या हैं जिनके नाम पर भारत की लोकसभा की सबसे कम आयु वाली सदस्या बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.


संगमा का राजनीतिक सफर

वर्ष 1973 में पी.ए. संगमा प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. कुछ समय बाद ही वह इस समिति के महासचिव नियुक्त किए गए. 1975 से 1980 तक पी.ए. संगमा प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रहे.


तुरा से पहली बार बने सांसद

वर्ष 1977 के लोकसभा चुनावों में पीए संगमा तुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार सांसद बने. चौदहवीं लोकसभा चुनावों तक वह इस पद पर लगातार जीतते रहे. हालांकि नौवीं लोकसभा में वह जीत दर्ज करने में असफल रहे.


सीएम और लोकसभा अध्यक्ष

वर्ष 1980-1988 तक पी.ए. संगमा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. वर्ष 1988-1991 तक वह मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे. कांग्रेस में रहते हुए ही 1996 में वह दिन भी आया जब वह लोकसभा के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए. उनके बोलने का ढंग ही वहां मौजूद सांसदों के चेहरों पर मुस्कान ला देता था.


कांग्रेस छोड़ थामा एनसीपी का हाथ

वर्ष 1999 में कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद शरद पवार और तारिक अनवर के साथ मिलकर पी.ए. संगमा ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की स्थापना की.


राष्ट्रपति चुनाव 2012

राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी नेता के रूप में खड़े हुए पीए संगमा ने पिछ्ले साल कांग्रेस के नेता प्रणब मुखर्जी से सीधे भिड़ंत हुई. उन्हें एनडीए सहित कई क्षेत्रीय पार्टियों ने समर्थन दिया था. हालांकि चुनाव संगमा के नाम पर एनडीए बंटा हुआ दिखाई दिया. जहां जदयू प्रणब को समर्थन देने के मूड में था वहीं भाजपा के ही अंदर प्रणब के नाम पर कुछ नेता खुलेआम समर्थन कर रहे थे. आखिरकार संगमा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh