Menu
blogid : 3738 postid : 3432

वादा रहा सनम होंगे जुदा ना हम

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

“राह मुश्किल है मगर दिल को आमदा तो करो

साथ चलने का मेरे तुम इक बार इरादा तो करो

दिल बहल जाता है मेरा दोस्त तेरे वादों से

वादा वफ़ा ना  करो, मगर एक बार वादा तो करो”


प्यार अपने साथ ना सिर्फ नई खुशियां बल्कि कई नई जिम्मेदारियां भी लेकर आता है. प्यार एक-दूसरे की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान कर साथ चलने का नाम है. प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत और अनोखा अहसास है. प्यार दो दिलों के मेल का खेल है. लेकिन प्यार पलभर में बदलने वाले ख्यालों का साथ नहीं. प्यार हमेशा स्थायित्व चाहता है और इसीलिए प्यार सिर्फ आई लव यू तक सुनकर चुप नहीं रहना यह आपसे कुछ वादे और कसमें भी मांगता है. इजहार और इकरार के बाद यह वादे इस रिश्ते को एक नई पहचान, मजबूती और राह दिखाते हैं.

Read- FUNNY BABY VIDEO


Promise Day Quotes: प्रॉमिस डे

वादा रहा प्यार से प्यार का अब हम न होंगे जुदा जिन लोगों को रिश्तों में अधिक गहराई चाहिए होती है और जिन्हें अपना रिश्ता ज्यादा दिनों तक बनाकर रखना होता है वह आज के दिन एक-दूसरे से वायदा करते है कि हमेशा साथ-साथ रहेंगे और प्यार को आगे तक ले जाएंगे. इस दिन जहां प्रेमी एक-दूसरे से वादे करते हैं वहीं उसको निभाने के लिए अपने मन को स्थिर भी करते हैं. प्रॉमिस डे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि जब तक रिश्ते में मजबूती न हो तब तक रिश्ते कामयाब नहीं होते और वादे रिश्तों को मजबूती देने में विशेष सहयोग देते हैं. प्यार करने वालों को एक-दूसरे से बहुत सारी अपेक्षाएं होती हैं. इसके लिए कई कसम-ए-वादे किए जाते हैं. इस दिन दो दिलों में ख्वाबों-खयालों के पर लगाए जाते हैं.

Read: Promise Day Message in Hindi


Promise Day Messages- वादा वही जो कर सकें पूरा

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको !

उससे दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको !!

दोस्ती सब से करना मगर….!

उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको !!

प्रॉमिस डे के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि आज आप वही वादे करें जिसे आप निभा सकें. ऐसा वादे करने से बचें जिन्हें आप निभा ना सकें. अकसर झूठी कसमें और अधूरे वादे इंसान की वैल्यू गिरा देते हैं. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि वादे वहीं करें जिन्हें आप पूरा कर सकें. वैसे इस चीज से कोई इंकार नहीं कर सकते कि आज के समय में प्यार की कसमें और वादे  अधिकांश युवाओं के लिए बेहद आम और कोई मतलब नहीं रखते. इनके लिए कसमें खाना एक खाना खाने के समान है. एक ही वादा यह कई बार कई-कई साथियों के साथ खाते हैं. नया साल-नया माल का फंडा अपनाने वाले तो हर साल एक ही कसम और वादा अलग-अलग साथियों से करते हैं और इस झूठे वादे-कसमों के खेल में लड़के ही नहीं लड़कियां  भी आगे रहती हैं.

Read: Love Quotes in Hindi


नया वादा करने से बेहतर है पुराना पूरा करो

प्रॉमिस डे के दिन कोई नया वादा करने से बेहतर है कि पहले पुराने अधूरे वायदों को पूरा किया जाना चाहिए.

Promise Day Quotes in Hindi : अंत में एक शायरी के द्वारा समझने की कोशिश करें कि इश्क में वादों का क्या महत्व होता है?


किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्ते नहीं होतीं.. एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते जब तक उसमें वादेंऔर कसमें नहीं होतीं

Post your comments on: इस प्रॉमिस डे आप अपने साथी से कैसा वादा करेंगे?


Also Read:

Teddy Day SMS in Hindi

Jagjit Singh Shayari in Hindi

Sayari of Kaifi Azmi


Tag: Promise Day, Promise Day in Hindi, Wada Shayari, Hindi SMS Quotes, promise day quotes for boyfriend, promise day quotes for Girlfriend, प्रोमिस डे, प्रॉमिस डे, शायरी, शेर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh