Menu
blogid : 3738 postid : 2653

Rahul Gandhi’s Profile राहुल गांधी: जन्मदिन विशेषांक

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

भारतीय राजनीति ही नहीं विश्व राजनीति में भी सबसे ताकतवर परिवार के युवराज राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. दुनिया में नेहरू-गांधी परिवार की ताकत और पकड़ का कोई सानी नहीं है. भारत जैसे लोकतंत्र देश में भी नेहरू परिवार की पीढियां ही राज कर रही हैं. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि नेहरू-गांधी परिवार में पैदा होते है बच्चा देश का भावी प्रधानमंत्री बन जाता है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी सभी ने नेहरु-गांधी परिवार की इस परंपरा को जीवित रखा है.


राहुल गांधी जिन्हें राजनीति के क्षेत्र में लोग अभी भी युवा ही मानते हैं वह आज पूरे 42 वर्ष के हो चुके हैं. 42 की आयु यूं तो अनुभव के लिए बहुत होती है लेकिन राहुल गांधी के संदर्भ में इस आयु को लोग अभी युवा ही मानते है. वैसे भी राजनीति में कोई बुजुर्ग नहीं होता. यहां लोग मोदी जैसे नेताओं को भी जब युवा कहते हैं तो भला राहुल जी तो उनसे बहुत छोटे हैं.


राहुल गांधी का व्यक्तित्व

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ज्यादातर वही बातें बोलते हैं, जो उनके अंदर होता है. हालांकि आप उनमें राजनीतिक गहराई, शब्दों के प्रभावकारी चयन आदि का अभाव तलाश सकते हैं. यह भी कह सकते हैं कि उनमें जमीनी सामाजिक-आर्थिक यथार्थ की सही समझ की भी कमी है, लेकिन उनमें एक सहजता, स्वाभाविकता और निश्छलता दिखती है. इसलिए वह जो कुछ भी बोलते हैं, उसका निहितार्थ निकालना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए कठिन नहीं होता.


राहुल गांधी का जीवन

पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुत्र और इन्दिरा गांधी के पौत्र, राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था. इनकी माता सोनिया गांधी वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और गठबंधन दल यूपीए की अध्यक्षा हैं. राहुल गांधी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल और बाद में देहरादून के प्रसिद्ध दून स्कूल में हुई थी. इन्दिरा गांधी की हत्या के पश्चात जब 1984 में दंगे हुए तो ऐसे हालातों में सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए राहुल गांधी और उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी की शिक्षा का सारा इंतजाम घर पर ही किया गया.


Rahul Gandhi’s Study

वर्ष 1989 में राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. लेकिन वह यहां भी ज्यादा समय तक पढ़ नहीं पाए. 1991 में राजीव गांधी की हत्या के पश्चात सुरक्षा कारणों की वजह से राहुल गांधी फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के रोलिंस कॉलेज चले गए. वहां वह छद्म नाम राउल विंसी के साथ रहे. सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों को उनके असली नाम की जानकारी थी. स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह लंदन में ही एक प्रशासनिक फर्म के साथ जुड़ गए. सरकारी कागजातों के हिसाब से राहुल गांधी ने ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से विकास अध्ययन के क्षेत्र में एम.फिल की उपाधि प्राप्त की है. लेकिन इनके अकादमिक रिकॉर्ड्स की मानें तो राहुल गांधी एक भी परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके थे. वर्ष 2002 में राहुल गांधी मुंबई स्थित एक प्रौद्योगिकी आउटसोर्सिंग फर्म के निदेशक भी रह चुके हैं.


Rahul Gandhi’s Controversies:  राहुल गांधी से जुड़े विवाद

राजनीति के युवा चेहरे राहुल गांधी के साथ भी कई गंभीर आरोप जुड़े हुए हैं.

  • एक निजी चैनल में इंटरव्यू देने के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल जैसे हिंदूवादी संगठन को सिमी जैसे आतंकी संगठन के समान कहा था. ऐसा बयान देने पर आरएसएस और कांग्रेस  में दरार पैदा हो गई थी.
  • वर्ष 2006 में अमेठी में प्रचार के दौरान अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ता की बेटी सुकन्या देवी का बलात्कार करने जैसा संगीन आरोप भी राहुल गांधी पर लगा.
  • हाल ही में मुंबई धमाकों के बाद प्रेस के सामने राहुल गांधी ने कह दिया कि हर हमले को रोका जाना संभव नहीं है. किसी जिम्मेदार जन नेता का ऐसा बयान निःसंदेह विवाद पैदा करने वाला था.

गांधी-नेहरू परिवार की चौथी पीढ़ी से संबंधित राहुल गांधी युवा कांग्रेस  का एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं. राजनीति में उनकी रुचि होनी स्वाभाविक ही है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न जगहों पर घूमना और तैराकी करना भी बहुत पसंद है. वह राजीव गांधी फाउंडेशन, संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड से भी जुड़े हुए हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh