Menu
blogid : 3738 postid : 3304

चार साल! पंद्रह हिट फिल्में! सफलता की कीमत तुम क्या जानो राजेश बाबू!

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाती है. राजेश खन्ना की तमाम फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया और खुशी दी लेकिन उनके निधन ने लोगों को उससे कई अधिक आंसू भी दिये.


rajesh khanna


राजेश खन्ना के नाम से मशहूर हुए. उनका अभिनय कॅरियर शुरुआती नाकामियों के बाद इतनी तेजी से परवान चढ़ा कि उसकी मिसाल बहुत कम ही मिलती है. वर्ष 1969 में आई फिल्म आराधना ने राजेश खन्ना के कॅरियर को उड़ान दी और देखते ही देखते वह युवा दिलों की धड़कन बन गए. राजेश अपने मस्तमौला किरदार, रूमानी अंदाज, स्वाभाविक अभिनय की बदौलत लगभग डेढ़ दशक तक सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करते रहे.


Read: डिंपल कपाडिया: ना जाने कैसी कशिश है उन निगाहों में


राजेश खन्ना की फिल्में


फिल्म आराधना ने राजेश खन्ना की किस्मत के दरवाजे खोल दिए और उसके बाद उन्होंने अगले चार साल के दौरान लगातार 15 हिट फिल्में देकर समकालीन तथा अगली पीढ़ी के अभिनेताओं के लिए मील का पत्थर कायम किया. वर्ष 1971 राजेश खन्ना के अभिनय कॅरियर का सबसे यादगार साल रहा. उस वर्ष उन्होंने कटी पतंग, आनन्द, आन मिलो सजना, महबूब की मेंहदी, हाथी मेरे साथी और अंदाज जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. दो रास्ते, दुश्मन, बावर्ची, मेरे जीवन साथी, जोरू का गुलाम, अनुराग, दाग, नमक हराम और हमशक्ल के रूप में हिट फिल्मों के जरिए उन्होंने बॉक्स आफिस को कई वर्षों तक गुलजार रखा. यही वह दौर था जब लोग उनकी फिल्मे देखने के लिए हर तरह की बांधाए पार कर जाते थे.


Rajesh_khanna_in_Anand_movie


Read: शोले और जंजीर में अमिताभ को नहीं ‘इन्हें’ होना था !!


राजेश खन्ना को मिले ढेरों अवार्ड


वर्ष 1970 में बनी फिल्म सच्चा झूठा के लिए उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया. फिल्म ‘आनंद’ राजेश खन्ना के उन यादगार फिल्मों में से एक है जिसे आज भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. राजेश खन्ना ने इस फिल्म में सशक्त अभिनय का एक उदाहरण पेश किया है. राजेश को आनन्द में यादगार अभिनय के लिये वर्ष 1971 में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया. तीन साल बाद उन्हें आविष्कार फिल्म के लिए भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया. साल 2005 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था. लेकिन राजेश खन्ना उन अभिनेताओं की सूची में रहे जो अपनी सफलताओं का सही प्रबंधन करने में असफल रहे.


Rajesh Khanna family


राजेश खन्ना ने वर्ष 1973 में खुद से उम्र में काफी छोटी नवोदित अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया से विवाह किया. उनसे दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं. हालांकि राजेश और डिम्पल का वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. राजेश खन्ना स्टारडम के शिकार थे. 18 जुलाई, 2012 को सुपरस्टार राजेश खन्ना ने मुंबई में अपने घर `आशीर्वाद` में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन की खबर फैलते ही  पूरा देश शोक में डूब गया था. उनके निधन के बाद उनके घर ‘आशीर्वाद’ को लेकर काफी विवाद चला.


सुपरस्टार राजेश खन्ना आज केवल हमारी यादों में हैं लेकिन आज भी जब हम उनकी कोई पुरानी फिल्म देखते हैं तो ऐसा व्यतीत होता है कि वे हमारे बीच हैं और हमें अपनी फिल्मों के माध्यम से खुशियां दे रहे हैं.


Read more:

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए !!


अपनी शादी में नीतू सिंह और ऋषि कपूर हो गए थे बेहोश, जानिए ऐसा क्या हुआ था


अपनी रियासत को दर्शकों के लिए छोड़ चले गए काका !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh