Menu
blogid : 3738 postid : 680047

संजय खान: एक माहिर अभिनेता के साथ-साथ जबरदस्त निर्देशक

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

एक फूल दो माली और अब्दुल्ला जैसी फिल्मों में काम करने वाले 60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता संजय खान आज 73 साल के हो गए हैं. अभिनेता, निर्देशक और निर्माता संजय खान की शोहरत एक ऐसे फिल्मकार के रूप में रही है जो हिंदु धर्म से जुड़े धारावाहिक और फिल्में गढ़ने में माहिर माने जाते है.


sanjay khan 2संजय खान के बारे में एक खास बात यह है कि यह अपने समय के सुपरहिट अभिनेता थे और आज के समय में निर्देशन, फिल्म लेखन, फिल्म प्रोडक्शन तक कर चुके हैं. संजय खान का जन्म 3 जनवरी, 1941 में हुआ था पर आज भी उनमें  नई चीजों को सीखने और अपनी जिंदगी में आजमाने का शौक बरकरार है. वैसे जो भी हो संजय खान चाहे फिल्मी पर्दे पर कितने भी कामयाब हुए हों पर प्यार की मंजिल इन्हें कभी भी मिल ना सकी. संजय खान की पहली पत्नी जरीन खान और उनके बीच हमेशा खटास रहती थी जिस कारण दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक ना सका. संजय खान ने दूसरी शादी जीनत अमान से की और वो भी शादी सफल ना हो सकी. संजय खान को अपने जीवन में प्यार कभी मिल ही नहीं सका या कभी मिला भी तो संजय की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.


नववर्ष का आरंभ रचनात्मकता के साथ


संजय खान ने अपनी फिल्मी कॅरियर की शुरुआत चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ (1964) से की. फिर बाद में आई उनकी कुछ सुपरहिट फिल्में 1975 में ‘जिंदगी और तूफान’, 1977 ‘मेरा वचन गीता की कसम’, 1971 ‘मेला’, 1972 ‘सबका साथी’, दोस्ती, बेटी, सोने के हाथ, नागिन, वो दिन याद करो, एक फूल दो माली हैं.


टीवी सीरियल के जरिए संजय ने दिखाया कि उन्हें इतिहास और पौराणिक कथाओं कि कितनी गहरी समझ है. संजय खान ने हिंदु धर्म से जुड़े कई धारावाहिक और टेलीफिल्म बनाईं हैं. उनका बनाया हुआ धारावाहिक ‘जय हनुमान’ घर-घर काफी लोकप्रिय हुआ.  हाल ही में विवादों में आए अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन से 13 साल बाद तलाक लिया था.


अभिनेता-निर्देशक संजय खान धारावाहिक ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ के निर्माण के दौरान सेट पर आग लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए थे. 8 फरवरी 1990 को 10 मिनट की इस आग ने 62 लोगों के साथ कई घोड़ों को अपने लपेटे में ले लिया था. संजय ने अपने धारावाहिक के सेट पर हुए इस हादसे के दौरान अपनी चोट की परवाह किए बिना चार घायल लोगों को अस्पताल भी पहुंचाया. संजय खान खुद इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस दौरान वह 13 महीने तक कोमा में रहे और उनके 72 ऑपरेशन भी हुए.


Read More:

बॉलीवुड का पहला स्टाइल आइकॉन

क्या कारण है ऋतिक और सुजैन के तलाक का

पहले भी मौत को देख चुके हैं शुमाकर




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh