Menu
blogid : 3738 postid : 649470

शिल्पा शिरोडकर: सादगी और सौम्यता से गुंथी हुई है इनकी अभिनय गाथा

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

हर इंसान के जीवन में एक दौर आता है जहां वह सफलता की उंचाईयों पर होता है. लेकिन यह दौर हर समय बरकरार रहे यह भी नहीं कहा जा सकता.   ‘भ्रष्टाचार’, ‘किशन कन्हैया’, ‘आंखे’ और ‘हम’  जैसी फिल्मों से 80 व 90 के दशक में लोकप्रियता हासिल करने वाली शिल्पा शिरोडकर ऐसे ही एक अभिनेत्री हैं.


Shilpa shirodkarशिल्पा शिरोडकर का जीवन

20 नवंबर, 1969 में जन्मी शिल्पा शिरोडकर  का बचपन महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में बीता. शिल्पा पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं. शिल्पा और नम्रता ने अपने कॅरियर की शुरुआत एक साथ किया था, फर्क सिर्फ इतना था कि शिल्पा फिल्मों में आ गयीं जबकि नम्रता ने मॉडलिंग की ओर रुख किया. मॉडलिंग के बाद जब नम्रता फिल्मों में आईं तब तक शिल्पा फिल्मों को अल्विदा कह चुकी थीं. शिल्पा की दादी बीते जमाने की मशहूर मराठी अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर थीं जिन्होंने पहली बार स्विम सूट पहनकर पर्दे पर दृश्य दिए थे.


Read: सचिन भी बीसीसीआई की भ्रष्ट नीतियों पर बोलते तो अच्छा होता


शिल्पा शिरोडकर का फिल्मी सफर

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से किया. इस फिल्म में उन्होंने एक अन्धी लड़की की भूमिका निभाई है. इसके बाद शिल्पा फिल्म 1990 की सुपर हिट फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में अनिल कपूर के साथ दिखी. इनकी  सफलतम फिल्मों में ‘हम’ (1991), ‘खुदा गवाह’ (1992), ‘आंखे’ (1993), ‘गोपी किशन’ (1994), ‘बेवफा सनम’ (1995) जैसी फिल्में की. उनकी आखिरी फिल्म गज गामिनी थी.


शिल्पा शिरोडकर की वापसी

विवाह के उपरान्त शिल्पा शिरोडकर अपने पति अपरेश रंजीत के साथ लंदन रहने लगी. उन्होंने हाल ही में 13 साल के बाद टीवी में काम करने का निश्चय किया है. और वापस मुंबई आकर एक धारावाहिक ‘एक मुट्ठी आसमान में’ काम कर रहीं हैं. यह धारावाहिक घर में काम करने वाली बाइयों पर आधारित है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh