Menu
blogid : 3738 postid : 2565

सोनल चौहान: वन शो गर्ल

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

Sonal Chauhan: The Jannat Girl


sonalबॉलिवुड में अक्सर देखा जाता है कि अगर पहली फिल्म हिट हो तो आपका कॅरियर भी हिट हो जाता है और अगर पहली फिल्म फ्लॉप तो आगे की राह भी थोड़ी पथरीली होती है लेकिन पहली फिल्म की सफलता हमेशा हिट होने की गारंटी नहीं होती. लय में काम करना और सभी चुनौतियों को पार पाने वाले को ही बॉलिवुड में जगह मिलती है. इस बात से आज की बर्थडे गर्ल सोनल चौहान अच्छी तरह अवगत होंगी. फिल्म “जन्नत” से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत करने वाली सोनल चौहान को अपने कॅरियर में वह सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें चाह थी.


सोनल चौहान का व्यक्तित्व

हंसमुख सोनल चौहान ने फिल्म “जन्नत” में कई बोल्ड दृश्य दिए थे लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही सिंपल गर्ल हैं. शॉपिंग करना उन्हें फिल्म करने से भी ज्यादा पसंद है.


सोनल चौहान का जीवन

सोनल का जन्म 16 मई, 1987 को बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उत्तर प्रदेश के मशहूर शाही खानदान चौहान राजपूत घराने से आने वाली सोनल के पिता पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. दिल्ली के गार्गी कॉलेज (Gargi College) से पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनल ने मॉडलिंग की तरफ ध्यान देना शुरू किया.


साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म (Miss World Tourism 2005) का खिताब जीतने के बाद से ही सोनल चौहान (Sonal Chauhan)  के पास मॉडलिंग के कई काम आने लगे.


फिल्मी कॅरियर

अगर फिल्मी कॅरियर की बात की जाए तो उनके मॉडलिंग कॅरियर के मुकाबले उनका फिल्मी कॅरियर फीका ही लगता है. सबसे पहले उन्हें हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की एलबम “आप का सुरूर” में देखा गया था. इसके बाद साल 2008 में निर्देशक कुनाल देशमुख ने उन्हें अपनी फिल्म “जन्नत” (Movie: Jannat) के लिए साइन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और सोनल और इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया पर पहली फिल्म की सफलता सोनल को अधिक फिल्में दिलाने में असक्षम साबित हुई जिसकी वजह से उन्हें कन्नड़ फिल्मों में काम करना पड़ा. इसके बाद वह हाल ही में “बुड्ढा होगा तेरा बाप” में नजर आई थीं.


उम्मीद करते हैं कि सोनल का यह जन्म दिन सोनल चौहान के लिए कुछ नई फिल्में लेकर आए और इस खूबसूरत अभिनेत्री का सफर भी बेहद खूबसूरत ही रहे.

बॉलिवुड और ब्यूटी क्वींस


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh