Menu
blogid : 3738 postid : 689637

सुनंदा पुष्कर ‘50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ की जिंदगी का सफर

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

कभी नरेंद्र मोदी द्वारा शशि थरूर पर टिप्पणी की गई थी ‘आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड को? तब शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के संबंध बेहद मधुर थे. किंतु अब जबकि सुनंदा की मौत हो चुकी है तब शायद मोदी को अपनी इस टिप्पणी पर अफसोस हो रहा होगा. जम्मू कश्मीर के एक आर्मी परिवार से संबंध रखने वाली सुनंदा पुष्कर का जीवन काफी रोचक और विवादित रहा.


1 जनवरी, 1962 को जन्मी सुनंदा पुष्कर का बचपन भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपोर में बीता. उनके पिता पुष्कर नाथ दास भारतीय सेना में वरिष्ठ अधिकारी थे. सुनंदा पुष्कर के दो भाई भी हैं एक बैंक में नौकरी करता है तो दूसरा एक आर्मी ऑफिसर है. सुनंदा ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से स्नातक की पढ़ाई की थी.


sunanda pushkar 1बेहद खूबसूरत दिखने वाली सुनंदा पुष्कर का जीवन काफी अस्थिर रहा. उन्होंने अपने 51 साल की उम्र में तीन शादी की थी. शशि थरूर के साथ उनकी तीसरी शादी थी. पहली शादी उन्होंने कश्मीरी पंड़ित संजय रैना से की. दोनों सन 1988 में ही अलग हो गए थे. इसके बाद सुनंदा पुष्कर 1989 में दुबई चली गईं जहां उन्होंने केरल के एक बिजनेसमैन सुजित मेनन से शादी की, लेकिन एक दुर्घटना में मेनन की मौत हो गई. दूसरी शादी से सुनंदा का एक बेटा है, जो आज 21 साल का है.


शशि थरूर के संपर्क में आने के पहले सुनंदा पुष्कर दुबई में एक स्पा चलाती थीं और एक रियल स्टेट कंपनी में अधिकारी भी थीं. उन्होंने कुछ दिन दुबई की एक ट्रैवेल एजेंसी में भी काम किया और बाद में कनाडा चली गईं.


रंगीनी है छाई….फिर भी है तन्हाई


शशि थरूर केंद्रीय मंत्री और सांसद के अलावा संयुक्त राष्ट्र में अंडर सेक्रेटरी जनरल रह चुके हैं. वह एक लेखक और विचारक के तौर पर भी जाने जाते हैं. दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने वाले शशि थरूर की भी पहले से ही दो शादियां हो चली थीं.


थरूर ने पहली शादी पत्रकार तिलोत्तमा मुखर्जी से की थी. इस शादी से उनके जुड़वा बेटे ईशान और कनिष्क हुए. तिलोत्तमा से अलगाव के बाद शशि ने दूसरी शादी संयुक्त राष्ट्र में ही काम करने वाली कनाडा की क्रिस्टा जाइल्स से की थी. सुनंदा के संपर्क में आने के बाद उन्होंने क्रिस्टा जाइल्स से तलाक ले लिया था.


सुनंदा पुष्कर का नाम विवाद में सबसे पहले अप्रैल 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि टीम की खरीद से जुड़े एक मामले में सामने आया. इस टीम की खरीद में शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे. मामला इतना बढ़ा कि थरूर को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल करके केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री बनाया गया.


शायद सुनंदा पुष्कर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है


सुनंदा पुष्कर की मौत

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर की शुक्रवार रात (17-01-2014) संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 से बरामद किया गया.

कहा जाता है कि शादी के बाद शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की जिंदगी बहुत ही अच्छे से चल रही थी लेकिन दोनों के बीच विवाद की खबरें तब सुनने को मिलीं जब सुनंदा पुष्कर की मौत से एक दिन पहले शशि थरूर के ट्विटर पर एक महिला दोस्त का नाम सामने आया. उस महिला दोस्त का नाम है मेहर तरार.


कौन हैं मेहर तरार

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार डेली टाइम्स की जानी मानी पत्रकार हैं. वह विभिन्न विषयों पर कॉलम लिखती रही हैं और ट्विटर पर भी खूब सक्रिय हैं. लाहौर में रहने वाली 45 साल की मेहर तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.


Read :

बेवफाई का दर्द सहन नहीं कर पाईं सुनंदा पुष्कर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh