Menu
blogid : 3738 postid : 1434

चलो घूमें और घुमाएं : विश्व पर्यटन दिवस

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

World Tourism Day 2011आज हर देश और राज्य की  आय का एक मुख्य स्त्रोत पर्यटन है. पर्यटन प्राचीन काल से ही मानव की एक आदत रही है. मन को बदलने के लिए या अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग अलग-अलग राज्यों और विदेशों की यात्रा करते हैं. ऐसे समय में वह सब कुछ भूलकर सिर्फ सफर का मजा लेते हैं. पर्यटन हर मानव को प्रिय होता है. नई चीजें देखना, नई बातें जानना और नए लोगों से मिलना ही इंसान को सामाजिक प्राणी बनाता है.


आज पूरे संसार में पर्यटन एक बडी आबादी को पालने वाला व्यवसाय बन गया है. अब हम पर्यटन के कई रूप भी देखते हैं जैसे बायो टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म, एजुकेशनल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, इको टूरिज्म आदि. हालांकि इन सभी पर्यटन यात्राओं का मकसद मन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना और खुद को नई-नई चीजों से मिलवाना होता है.


WTD WORLD TOURISM DAYसंसार में पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही संयुक्त राष्ट्र ने 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया. साल 2011 का थीम टूरिज्म लिंकिंग कल्चर्स (Tourism Linking Cultures) है यानि सभ्यताओं को जोड़ने वाला पर्यटन. जब भी हम अपना क्षेत्र छोड़ किसी नए क्षेत्र में जाते हैं तो वहां कुछ ना कुछ नई बात तो देखने को मिलती ही है. हर इंसान को उस नई सभ्यता और बातों का सम्मान करना चाहिए. हमें भूलना नहीं चाहिए कि जब हम कभी किसी नई जगह जाते हैं तो हम वहां के अतिथि या मेहमान हो जाते हैं.


वैश्वीकरण के इस दौर में दुनिया ने एक गांव का रूप ले लिया है. अब लोगों को सात समंदर पार जाने में भी ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं पडती है. यही कारण है कि जनसंख्या का एक बडा तबका देश-विदेश के पर्यटन स्थल घूमने का प्लॉन करने में संकोच नहीं करता. सिमटती दूरियों के बीच लोग बाहरी दुनिया के बारे में भी जानने के उत्सुक रहते हैं. यही कारण है कि आज दुनिया में टूरिज्म एक फलता फूलता उद्योग बन चुका है. पर्यटन आज सांस्कृतिक पहचान पुख्ता करने के साथ राजस्व का भी जरिया बन रहा है. ऐसे में स्थानीय सरकारें अपने देश में पर्यटन को बढावा देने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं.


भारत में भी पर्यटन उद्योग बहुत फल-फूल रहा है. भारत असंख्‍य अनुभवों और मोहक स्‍थलों का देश है. चाहे भव्‍य स्‍मारक हों, प्राचीन मंदिर या मकबरे हों, इसके चमकीले रंगों और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का प्रौद्योगिकी से चलने वाले इसके वर्तमान से अटूट संबंध है. केरल, शिमला, गोवा, आगरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मथुरा, काशी जैसी जगहें तो अपने विदेशी पर्यटकों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. भारत में अपने लोगों के साथ लाखों विदेशी लोग प्रतिवर्ष भारत घूमने आते हैं. भारत में पर्यटन की उपयुक्‍त क्षमता है. यहां सभी प्रकार के पर्यटकों को चाहे वे साहसिक यात्रा पर हों, सांस्‍कृतिक यात्रा पर या वह तीर्थयात्रा करने आए हों या खूबसूरत समुद्री-तटों की यात्रा पर निकले हों, सबके लिए खूबसूरत जगहें हैं. दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में तो लोगों को घूमते-घूमते महीना बीत जाता है. खूबसूरत भारत के कुछ चुनिंदा नगीनों में से खास निम्न हैं.


भारत के मशहूर पर्यटक स्थल

ताजमहल, लालकिला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, केरल, उदयपुर, शिमला, ऊटी, मध्यप्रदेश, नंदन वन, गिर, आदि.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh