Menu
blogid : 3738 postid : 3772

Nargis Dutt: अपनी महबूबा के लिए आग में कूद गया यह दीवाना

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

बॉलीवुड में ऐसे कई मौके आए हैं जब पर्दे का प्यार असल जिंदगी के प्यार में तब्दील होता देखा गया है. इसमें से तो कई नाकामयाब हुए तो कई आज भी गुलजार हैं. उन्हीं जोड़ियों में एक जोड़ी है नर्गिस और सुनील दत्त की जो अपने अमर प्यार के लिए आज भी याद किए जाते हैं. वैसे जानने वाले यह भी बताते हैं कि नर्गिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी की तरह थी. एक बार मदर इंडिया के सेट पर आग लग गई थी. नर्गिस दत्त (Nargis Dutt) उसमें फंस गई थीं और सुनील दत्त ने उन्हें बचाया था. इसके बाद उन्हें सुनील दत्त से प्यार हो गया था.


Nargis Dutt 1नर्गिस का आरंभिक जीवन  (Life of Nargis Dutt)

1 जून, 1929 को ब्रिटिश अधीन भारत के कलकत्ता में जन्मी नर्गिस का वास्तविक नाम फातिमा राशिद था. नर्गिस (Nargis Dutt) की माता जद्दनबाई इलाहाबाद की रहने वाली एक शास्त्रीय संगीत गायिका और वेश्या थीं. माता के सहयोग से ही नर्गिस फिल्मों में प्रवेश कर पाई थीं. नर्गिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक प्रतिष्ठित डॉक्टर थे.


कैदी नंबर 16656 और 2728 हाजिर हों


नर्गिस और राज कपूर का रोमांस (Nargis Dutt and Raj Kapoor affair)

बहुत छोटी उम्र में ही नर्गिस (Nargis Dutt) ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली थी. वर्ष 1935 में उन्होंने ‘तलाश हक’ नाम की फिल्म में काम किया. इस फिल्म के बाद उन्हें बेबी नर्गिस के नाम से पहचान मिलने लग गई थी. 1940-50 के समय में नर्गिस ने कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम किया जिनमें बरसात, अंदाज, आवारा, दीदार, श्री 420 और चोरी-चोरी आदि प्रमुख हैं. अपने फिल्मी कॅरियर में नर्गिस ने ज्यादातर राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ काम किया. वर्ष 1957 में प्रदर्शित महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया, नर्गिस के जीवन में मील का पत्थर साबित हुई.

बॉलीवुड में अगर बेहतरीन जोड़ियों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम जो आता है वह है राज कपूर और नर्गिस दत्त (Nargis Dutt) का. जिस तरह से यह दोनों कलाकार एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रहे थे उस समय लोगों को लग रहा था कि इनकी जिंदगी भी एक ही पटरी पर चलेगी. बात सच भी थी उस समय नर्गिस और राज कपूर के बीच रोमांस की चर्चाए भी थीं. लेकिन वर्ष 1958 में नर्गिस ने सुनील दत्त से विवाह करके वह सारे भ्रम तोड़ दिए.


सचिन का यह ‘दर्द’ किस काम का


नर्गिस और सुनील दत्त का अमर प्यार (Nargis Dutt and Sunil Dutt)

नर्गिस और सुनील दत्त के पत्रों के संकलन पर आधारित किताब, ‘डार्लिंग जी:  द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नर्गिस ऐंड सुनील दत्त’ में नर्गिस कहती हैं कि राज कपूर के साथ अपने रोमांस के असफल होने के बाद वे आत्महत्या के बारे में सोचने लगी थीं कि तभी उन्हें सुनील दत्त मिल गए. आखिरकार उन्हें सुनील दत्त के रूप में एक ऐसा व्यक्ति मिल गया था जो उनकी जिंदगी को सामान्य अवस्था में ले आया था. नर्गिस (Nargis Dutt) ने अपने अतीत के बारे में सुनील दत्त को बेहिचक सब कुछ बता दिया था क्योंकि उन्हें विश्वास था कि वे कभी उन्हें छोड़ कर नहीं जाएंगे. उनका भरोसा गलत नहीं था. सुनील दत्त उन्हें छोड़कर कभी नहीं गए.


नर्गिस का निधन (Nargis dutt death)

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से एक लंबे समय तक जूझने के कारण वह कोमा में चली गईं. 2 मई, 1981 को मुंबई में नर्गिस (Nargis Dutt) का देहांत हो गया. नर्गिस का देहांत संजय दत्त की फिल्म रॉकी के रिलीज होने के तीन दिन बाद हुआ था.


Read More:

संजीदा अभिनय की पहचान – नर्गिस दत्त

सुनील दत्त – आम हिन्दुस्तानी की झलक


Tags: Nargis dutt and raj kapoor affair Nargis Dutt, nargis dutt in hindi, nargis dutt and raj kapoor, nargis dutt and sunil dutt, nargis dutt and sanjay dutt, नर्गिस दत्त, सुनील दत्त, राज कपूर.



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh