Menu
blogid : 3738 postid : 3850

Kalpana Chawla: इन्होंने 21वीं सदी में महिलाओं की सोच को बदला

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

(Kalpana Chawala) पर फ़क्र है और वे उनकी सफलता के किस्से सुनाते नहीं थकतीं.


Kalpana Chawala Life)

भारतीय मूल की अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला (Kalpana Chawala) का जन्म 1 जुलाई, 1961 को हरियाणा के करनाल कस्बे में हुआ था. कल्पना चावला (Kalpana Chawala) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला थीं. कल्पना के पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संज्योती था. वह अपने परिवार के चार भाई बहनों मे सबसे छोटी थीं.


ये हैं पाकिस्तानी क्रिकेट के ‘काले कारनामे’


Kalpana Chawala Education)

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) ने करनाल के टैगोर स्कूल से स्नातक और चंडीगढ़ से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए टेक्सास विश्वविद्यालय गईं जहां से उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एम. ए. किया. 1988 से ही कल्पना चावला ने नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में काम करना शुरू किया. 1995 में उनका चयन बतौर अंतरिक्ष-यात्री किया गया. उन्होंने फ़्रांसीसी व्यक्ति जीन पियरे से शादी की थी.


पहली अंतरिक्ष यात्रा (Kalpana Chawla Astronaut)

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) की पहली अंतरिक्ष यात्रा एस. टी. एस.-87 कोलंबिया स्पेस शटल से संपन्न हुई. यह यात्रा इसकी अवधि 19 नवंबर 1997 से लेकर 5 दिसंबर, 1997 तक रही. कल्पना चावला की दूसरी और अंतिम उड़ान 16 जनवरी, 2003 को कोलंबिया स्पेस शटल से ही आरंभ हुई. यह 16 दिन का मिशन था. इस मिशन पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग 80 परीक्षण और प्रयोग किए. वापसी के समय 1 फरवरी, 2003 को शटल दुर्घटना ग्रस्त हो गया तथा कल्पना समेत 6 अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हो गई.


एसएमएस के जरिए रेल टिकट बुक करवाने के लिए आप टाइप करें


कल्पना चावला एक जज्बा

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) आज अमर हो चुकी हैं. मरकर भी वह आज हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा का काम कर रही हैं. महिला सशक्तिकरण की राह में कल्पना चावला ने नई कहानी लिखी है. आज उनसे प्रेरित होकर कई लड़कियां अपने सपनों को नई उड़ान देंगी.


Tags: Kalpana Chawla , Kalpana Chawla in Hindi, Kalpana Chawla Profile, kalpana chawla death, Astronaut Kalpana Chawla, कल्पना चावला, भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष यात्री.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh