Menu
blogid : 3738 postid : 3817

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड में बंगाल का टाइगर

Special Days
Special Days
  • 1020 Posts
  • 2122 Comments

बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो अपनी भाषा और पहचान की वजह से अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं. जैसे शत्रुघ्न सिन्हा बिहार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तो नाना पाटेकर महाराष्ट्र का. ऐसे ही एक अभिनेता हैं मिथुन चक्रवर्ती जिन्हें आज भी बंगाल के लोग सुपरस्टार मानते हैं.


20927-mithun-chakraborty.jpgमिथुन चक्रवर्ती भले ही हिंदी फिल्मों में सुपरस्टार न हों लेकिन बंगालवासियों के लिए वह आज भी अमिताभ बच्चन हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें ‘बंगाल का अमिताभ’ या कई बार ‘ग़रीबों का अमिताभ’ भी कहते हैं. आज जैसे माना जाता है कि किसी भी फिल्म में सलमान खान का होना फिल्म के हिट होने की गारंटी है. ऐसे एक दौर था जब बंगाल की फिल्म में मिथुन का होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी थी. आज भी बंगाल की फिल्मों में उनकी काफी मांग है.


‘अंधकार युग’ में पाकिस्तानी क्रिकेट


बॉलीवुड में मिथुन चक्रवर्ती की पहचान डांस से है. उनकी वजह से आज डांस को फिल्मों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. मिथुन चक्रवर्ती की किस्मत का सितारा साल 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से ही चमका. नाच गाने से भरपूर इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती डांसर की भूमिका में दिखाई दिए. फिल्म में किया गया मिथुन का डांस आज भी युवाओं के बीच मशहूर है. बेहतरीन गीत, संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की जबर्दस्त कामयाबी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को स्टार बना दिया. इस फिल्म में संगीतकार बप्पी लाहिरी के गाने और मिथुन के अभिनय को आज भी लोग याद करते हैं.


फिल्म डिस्को डांसर की सफलता के बाद मिथुन चक्रवर्ती की छवि एक डांसिग स्टार के रूप में बनने लगी. उस समय फिल्मों में डांस नया था हालांकि बॉलिवुड के पास जितेंद्र जैसे जंपिंग जैक थे लेकिन उनकी पहचान एक प्रोफेशनल डांसर के रूप में कम थी. फिल्म ‘डिस्को डांसर’ की सफलता के बाद निर्माताओं और निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती की डांसिग अभिनेता की छवि को भुनाया. डांस से अपने कॅरियर को उंचाई देने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज फिल्मों के अलावा रियलटी शो में भी काम कर रहे हैं यहां भी उन्हें लोग डांसिंग स्टार के रूप में जानते हैं.


जब पापा ने लगाई डांट


मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1947 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. मिथुन के बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती था. मिथुन ने अपनी पढ़ाई कोलकाता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज  से की और उन्होंने रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली. मिथुन ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1976 की फिल्म ‘मृगया’ (Mrigaya) से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


Read More:

इनके लिए राष्ट्रीय भावना की जगह व्यक्तिगत स्वार्थ है अहम

Disco Dancer of Bollywood


Tags: mithun chakraborty , mithun chakraborty in hindi, mithun chakraborty first film, mithun chakraborty news, mithun chakraborty family, मिथुन चक्रवर्ती, बॉलीवुड, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, सिनेता, बंगाल, डांसर मिथुन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh