Posted On: 29 Jan, 2014 Others में
जिंदगी में जीत का एहसास तो करो
असफल ही सही एक नया प्रयास तो करो
प्रयासहीन जीवन में बस उतना ही पाते हैं
कर्म करने वाले जितना छोड़ जाते हैं
बुलंदियों को पाना इतना भी नहीं कठिन
आँख मूँद कर तनिक कयास तो करो
असफल ही सही एक नया प्रयास तो करो
जीवन ये सदा नहीं फूलों का सफ़र है
मिल जाती है इसमें कभी काँटों कि डगर है
यूं ही नहीं मिलता किसी को राज काज है
राम की तरह जरा वनवास तो करो
असफल ही सही एक नया प्रयास तो करो
पुष्प हो तुम्ही तो नवोदय के चमन के
रहनुमां तुम्ही तो हो अपने वतन के
पंछी तुम्ही तो हो इस उन्मुक्त गगन के
पर फैलाने का जरा अभ्यास तो करो
असफल ही सही एक नया प्रयास तो करो
चरों ओर जब अंधेरों का आभास है
ये समझ लो अब तो मंजिल आस पास है
शिखर पर पहुँचने वाले शेरपा तुम्ही तो हो
अपने इस विश्वास का विश्वास तो करो
असफल ही सही एक नया प्रयास तो करो
Rate this Article: