Menu
blogid : 14778 postid : 766226

ज़हन में खुदा का तब ही तो एहसास होता है

CHINTAN JAROORI HAI
CHINTAN JAROORI HAI
  • 179 Posts
  • 948 Comments

घरौंदा छोड़कर परवाज़ को जाते हैं जब पंछी
नभ में अनंत विचरण का तब आभास होता है
…………………………………………………….
टूट कर जब शाख से मिल जाता है माटी में
दरख़्त बन दाना वही,चूमता आकाश होता है
…………………………………………………..
भूगर्भ की हलचल की उस पीड़ा को झेलकर
सागर था कभी जो अब वही कैलास होता है
…………………………………………………….
जो जाती है डूब तेल में दीपक के प्रेम में
जलती है जब खुद दूर तक प्रकाश होता है
…………………………………………………
जिस शाखा पर बैठा है उसी डाली को काटता
ठुकराने पर वही काव्य का कालिदास होता है
……………………………………………………
खुद को मिटाकर अहं को भी शून्य में रखकर
ज़हन में खुदा का तब ही तो एहसास होता है

दीपक पाण्डेय
जवाहर नवोदय विद्यालय
नैनीताल

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply