Menu
blogid : 14778 postid : 771885

एक खत उस अनजान रिश्ते के नाम (रक्षा बंधन)

CHINTAN JAROORI HAI
CHINTAN JAROORI HAI
  • 179 Posts
  • 948 Comments

वो कौन सी तड़प थी वो कौन सा सुकून था
हर रोज़ तुमसे मिलने का मुझको जूनून था
उन संघर्ष के दिनों में बस गम ही तो पाता था
उन दुखों के मरहम को तुम्हारे ही पास आता था
तरक्की की कसौटी पर जब दुनिया परखती थी
वो तुम ही तो थी जो मुझे हर पल समझती थी
अपने आप में सिमट के मैं गुमसुम सा रहता था
तुम्हारे ही समक्ष तो सब दिल से कहता था
दुश्वारियों से तुमने ही तो मुझको निकाला था
जब भी सफर में भटका तुमने ही संभाला था
अब भी तो सारी खुशियाँ तुमसे बांटता हूँ मैं
तुमसे बाँट खुशियाँ, सुखों को तलाशता हूँ मैं
ये रिश्ता ये ज़माना कहाँ समझ पायेगा
सोचेगा कुछ अलग कुछ और ही बताएगा
जीवन के इस पड़ाव में ये देता हूँ मैं पैगाम
विचारों के गहन मंथन का ये ही है अंजाम
तुम्हारे मेरे बीच जो ये अद्भुत सा है किस्सा
न आता नज़र रक्षा बंधन का है ये रिश्ता

दीपक पाण्डेय
नैनीताल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply