Menu
blogid : 4181 postid : 173

इंतज़ार की प्यास है”valentine contest”

अंधेरगर्दी
अंधेरगर्दी
  • 26 Posts
  • 322 Comments

मेरी बहुत पुरानी तुकबंदी पेश है, मुलाहिजा फरमाएं…………

कहीं चाँद राहों में खो गया ,
कहीं चांदनी भी भटक गयी .

में चिराग हूँ वो भी बुझा हुआ ,
मेरी रात कैसे चमक गयी.

मेरी दास्तान का वजूद था ,
तेरी नर्म पलको की छांव में .


कभी हम मिले तो भी क्या मिला ,
वोही दूरियां …. … वोही फासले.

ना कभी हमारे क़दम बढे ,
ना तुम्हारी झिझक गयी.

तुझे भूल जाने की कोशिशें,
कभी कामयाब ना हो सकी .

तेरी याद शक -ए -गुलाब है ,
जो हवा चली तो लचक गयी .

तेरे हाथ से मेरे होंठों तक ,
वोही इंतज़ार की प्यास है ……… .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh