Menu
blogid : 11887 postid : 249

बदरपुर में रेड वाक का सफल आयोजन

दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
दीपक 'कुल्लुवी' की कलम से.................
  • 163 Posts
  • 96 Comments

बदरपुर में रेड वाक का सफल आयोजन

CIMG1900.JPG
नई दिल्लीः बिश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए बदरपुर क्षेत्र में पहली दफा रेड वाक का आयोजन किया गया। इस वाक(आयोजन) की शुरुआत डी.डी.ए. पार्क बदरपुर, नई दिल्ली से तथा समापन जैतपुर के राज माडन पब्लिक स्कूल में किया गया । इस आयोजन में सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया जिसमें समाजसेवी विद्यार्थी ,पत्रकार आदी सहित अनेक बुद्धिजीवी भी शामिल थे। समापन स्थल पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें अपोलो एवं बत्रा अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. अनिल जैन एवं डा. एच.सी.एल गुप्ता ने भाग लिया। उक्त वक्ताओं ने देश एवं दुनिया में एड्स की दशा एवं दिशा पर बेवाक रुप ले समझाया। इस अवसर पर कई जाने माने लोगो को मोमेंटो देकर संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया। उनमें दिल्ली के युवा लेखक, समाजसेवी एवं पर्यावरणप्रेमी दिल्लीरत्न लाल बिहारी लाल, श्री खेम  चन्द्र, एन.सी.आर. के संपादक भरत त्यागी, डा.अनिल जैन, डा.एच.सी एल गुप्ता,श्री नागेन्द्र प्रसाद,  आदी प्रमुथ थे।  इस कार्यप्रम का आयोजन सिम्पैथी एवं नवदीप संस्था,नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से किया गया था। इस अवसर पर डा. के.के.तिवारी,डा. अख्तर अंसारी,वैद्यराज माया काया के आर पी.सिंह,लाल कला मंच के अपाध्यक्ष श्री के.पी.सिंह कुंवर,श्री राकेश कन्नोजी,रवि कान्त लोहिया,रविन्द्र चौधरी,के.के.शुक्ला,डा.बी.बी.सिंह सहित अनेक गन्य मान्य ब्यक्ति मौयूद थे।

CIMG1890.JPG

प्रस्तुतिः सोनू गुप्ताफोन-9953113075
News of our friend Delhi Ratan Sh.Lal Bihari Lal Ji

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply