Menu
blogid : 12072 postid : 15

सावधान देश प्रगति पर है !!…

Yogdan
Yogdan
  • 13 Posts
  • 9 Comments

सावन सुहावन या क्वांर की उमस ,
चाहे जेठ की दुपहरी का सूरज ललात हो ,
चाहे बरसात या मौसम ठंडात हो ,
इनको तो काम हर काम मन भावत है ,

बोझा उठवाओ चाहे पत्थर तुड़वाओ ,
पूरी लगन से ये माटी खुदवावत हैं ,
कार्य के अभाव में फिरें बेकार सबै ,
एक को बुलाओ जन बच्चे से आवत हैं ,

फावड़ा कुदाल हाथ चलें मियां बीबी साथ ,
झुंड के झुंड बड़ी दूर दूर धावत हैं ,
संग लिए बच्चे बाल कैसे कैसे फटे हाल ,
कभी करें काम शिशु कभी नवजात को खिलावत हैं ,

मिलते ही काम घर इनके त्योहार रोज ,
देखो बिना काम कैसे मातम मनावत हैं ,
काम की शौकीन नस्ल मिलती है ऐसी कहाँ ,
भारत के गांवो से शहरों में आवत है ,

कहती सरकार आज देश है प्रगति पर ,
आर्थिक विभाग के आंकणे बतावत हैं ,
इंडिया बनाने वाले भारत भारत के लोग ,
इक्कीसवीं सदी में कैसे जीवन बितावत हैं ।

देव कुमार जायसवाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply