Menu
blogid : 3085 postid : 374

माँ आप क्यूँ कुछ नहीं कहती हो ??

पहचान
पहचान
  • 56 Posts
  • 1643 Comments

माँ आप क्यूँ कुछ नहीं कहती हो चुप हो कर सब  सहती हो
दादी के शब्द बान सहे पापा कि अनदेखी में भी मौन रही हो
त्याग कि प्रति मूर्ति बनी मूर्त होकर भी मौन रही हो
कभी सही होते हुए भी गलत ठहरा दी गयी
कभी बच्चों कि ख़ुशी में खुद कि खुशियाँ को भुल जाती हो
परिवार कि शांति  के लिए त्यागा हर सुख चैन तुम ने
परिवार को बांधे रही आँचल से अपने
अन्नपूर्णा का रूम बन कैसे कम में भी सबको तृप्त तुम कर जाती हो
दिन भर कि थकी हारी फिर भी मधु मुस्कान सजा के
हम पर हर वक़्त बलिहारी हो जाती हो !!
थकना और रुकना तुम जान ही न पाई
निराशा में भी आशा के दीप जलाती हो आई
मुझको  तुम कई रंगों में दिखती
भोर का पहला तारा कभी हो जाती
कभी रात का चमकीला सितारा बन
मेरे सिरहाने रात भर झिलमिलाती हो
तपती दुपहरी में ठंडी छावं, अपने आँचल में तुम कहाँ से लाती हो
कभी दिए कि बाती बन हमारे दिलो को जगमगाती हो
प्यार कि ये रौशनी तुम खुदा से हो पाती
या कभी खुदा का नूर तुम हो जाती हो
कभी होली कि रंगोली बन खुशियों का घर आंगन सजाती हो
माँ कैसे तुम हमरी उदंडता में शांत चित रह पाती हो
बिना कोई कटु शब्द कहे उंच नीच का ज्ञान दे जाती हो
माँ कैसे तुम बिन कहे मेरी पीड़ा को समझ जाती हो
अपने आशीष के हाथ से मेरे सारे दर्द दूर कर जाती हो
माँ फिर भी अनगिनत सवाल आज मचल रहे है
तुम अपनी पीड़ा किससे कहती हो ???
हमारे आंसू तुम पीती हो तो
अपने आँखों के नीर को कहाँ अर्पित कर देती हो ??
घर कि खुशियों में मग्न  हो, अपनी खुशियों का भान
किसी को भी तो नहीं देती हो
मेरी बीमारी में जागी सारी रात हो
ये तो कहो तुम बीमार कब होती हो ???
मेरी हर खाहिशें पूरी कि हर दम तुमने
अपनी इक्छओं को किससे कहती हो ?
परिवार कि हर बात सुनी है
अपनी बात पर क्यूँ होंट सिये रहती हो ????
माँ आप क्यूँ कुछ नहीं कहती हो ?
चुप हो कर सब  सहती हो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh