Posted On: 1 May, 2013 Others में
हौसला है गर तुझ में तो उसको इस तरह आजमा लेना
रोता हो गर कोई अंजान भी तो दामन अपना थमा देना
गूंजती है किसीके दिल में अरमानो की शहनाई
वो नहीं उसका जारा ये सच्चाई उसे बता देना
सियासतदाँ ने बेच दी है आबरू मुल्क की
खुदा हर घर में भगत, जैसी औलादें देना
नापाक इरादे है सीमा पे दुश्मनों के
बेटो के सिर पर कफ़न फिर सजा देना
गुमान बहुत है और है बहुत वो मगरूर भी
कोई तो उसको सच का आइना दिखा देना
Rate this Article: