Menu
blogid : 3085 postid : 78

पब्लिसिटी स्टंट

पहचान
पहचान
  • 56 Posts
  • 1643 Comments

सस्ती व  घटिया पब्लिसिटी के लिए टेलीविजन कलाकार कितनी  हद तक जा सकते है इसका ताजा उदाहरण परसों टी.वी में देखा | बेतुके समाचार के द्वारा ये लोग जनता के सामने प्रचार पाते रहते है | मगर इससे घटिया और बेहूदा तरीका कुछ और नहीं हो सकता |
टी.वी चेनल में प्रसारित बिग बॉस में सारा खान और अली का निकाह दिखाया या किया जा रहा था | शादी के रिवाज मुस्लिम धर्म के अनुसार निभाए जायेंगे | सीधी सी बात है दोनों (लड़का एव लड़की ) ही मुस्लिम है
जब से ये पता चला है की सारा और अली की शादी बिग बॉस में होगी सभी समाचार चेनल वालो की बांछे  खिल गयी उन के पास कोई और समाचार बचा ही नहीं था तो सारा और अली के घर चल दिए वहीँ से ज्ञात  हुआ की ये तो पहले से ही शादी शुदा है यानि के इनका निकाह हो चूका है |
अब सवाल ये उठता है जब ये दोनों ने पहले से ही अपनी गृहस्त   जीवन शुरू कर दिया है तो ये दिखावा क्यूँ , दूसरा सवाल एक निकाह के बाद मिया बीबी फिर से आपस में निकाह नहीं कर सकते फिर से निकाह का एक नियम है जिसमे की पति ने अपनी पत्नी को तलाक दिया हो अगर दोनों फिर से निकाह करना चाहते हो तो पत्नी इद्दत का एक समय पीरियड होता है उसके बाद उसको किसी दुसरे पुरुष से निकाह करना होगा फिर वो उसे तलाक देगा फिर इद्दत का समय के बाद वो अपने पहले पति से शादी  कर सकती है |
मगर यहाँ तो धर्म की, संस्कारो की भारतीयता की धज्जियाँ  उड़ाई जा रही है | और सभी की निगाहें उसमे गडी है की अब आगे क्या होगा |
मुझे लगता था की राखी सावंत ही ड्रामा क्वीन है वो अपना चेहरा हर चेनल में दिखने के लिए कुछ न कुछ नाटक रचती रहती है मगर यहाँ तो मासूम गुडिया सी दिखने वाली सारा खान ने सारी हदे पार कर दी गेम जीतने के लिए उसका अश्मित पटेल के करीब आना नाटकीय तरीके से अली का वाइल्ड कार्ड एंट्री लेना फिर बिग बॉस के द्वारा उनकी शादी की घोषणा करना सब कुछ पहले से तय है | तो ये रियलटी शो कहाँ से हुआ | गेम जीतने और टी.आर.पी बढ़ने के लिए लगे हाथो  चेनल वालो को  अश्मित और विना मालिक का भी निकाह पढवा देते तो कम से कम कुछ और घटिया सीन उपलब्ध हो जाते और आप के चेनल की टी.आर.पी बढ़ जाती और देश को पाकिस्तानी बहु मिल जाती | जिसका की अपने देश में बहुत नाम है क्या हुआ की वो बदनाम है
पहले तो चेनल वालो ने दोनों की शादी की फिर उस  पुन: नवविवाहित जोड़े को अलग से एक कमरा दिया जाता है | और दुसरे दिन अशलील सा गाना बजा दिया जाता है | आप टी.वी में दिखाना क्या चाहते  है | अशलीलता ,भोंडापन, घटिया टी.आर.पी |
हिन्दू वादी संगठन कहाँ गए जो भारतीयता का नारा लगा कर १४ फरवरी विरोध करते है , जहग जगह समाज के ठेकेदार और पहरेदार बन कर किसी भी युगल को देख कर अपनी दबंगई दिखाते है दुकानों में तोड़ फोड़ करते है | और सेंसर बोर्ड कहाँ गया |क्या अब  इन को इस शो में भारतीयता की झलक दिख रही है या तो ये सब अब अशलीलता नहीं रहा या अशलीलता की परिभाषा बदल गयी है |
हाँ अशलीलता दिखेगी भी क्यूँ  वहां तो शादी की गयी है जो की नेक काम है और शादी ही तो समाज द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट है | फिर तो इसमें कोई अश्लीलता नहीं है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh