Menu
blogid : 13071 postid : 1325080

पर्यटकों से गुलजार है रानीझील

D.N.Barola
D.N.Barola
  • 33 Posts
  • 1 Comment

पर्यटकों की भीड़, मधुर संगीत व क्लिक करते कैमरों के बीच रानी झील की छटा ही निराली है ! झील के चारों ओर पगडंडी पर्यटकों व खास तौर पर बच्चों को आकर्षित कर रही हैं ! झील के बीच मैं एडवेंचर स्पोर्ट्स हेतु झील के एक किनारे से दूसरे किनारे तक लगाये गए झूले पर्यटकों की पहली पसंद बन चुके हैं ! झील की दाहिनी तरफ फ्लाइंग फॉक्स ‘वाच टावर’ मैं बच्चों का जमघट खास आकर्षण का केंद्र बना था ! कटक पालिका मुख्य अधिशाषी अधिकारी मिस ज्योति कपूर ,उनकी टीम एवं कटक पालिका उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा रानी झील के सौन्दर्यीकरन की जितनी प्रशंसा की जाय कम है ! परंतु रानी झील के सौन्दर्यीकरण की यह तो शुरूवात है ! रानीखेत झील का उच्चीकरण, चौड़ीकरण व क्वींस नेकलेस (रानी हार ) की तर्ज पर विद्युतीकरण, झील के अन्दर काफी गाद जमा हो चुकी है उसे भी हटाये जाने से गहराई बढ़ सकेगी; झील में आने वाले फिल्टरेसन प्लांट, बरसाती पानी को झील में प्रवेश से पहले फ़िल्टर किया जाना आदि आदि ! समय समय पर किए जाने के   पश्चात रानी झील रानीखेत की पर्यटकों से गुलजार है रानीझील अपने नए कलेवर और नए अवतार में ! कल हम भी घूम आये रानी झील !

 


पर्यटकों की भीड़, मधुर संगीत व क्लिक करते कैमरों के बीच रानी झील की छटा ही निराली है ! झील के चारों ओर पगडंडी पर्यटकों व खास तौर पर बच्चों को आकर्षित कर रही हैं ! झील के बीच मैं एडवेंचर स्पोर्ट्स हेतु झील के एक किनारे से दूसरे किनारे तक लगाये गए झूले पर्यटकों की पहली पसंद बन चुके हैं ! झील की दाहिनी तरफ फ्लाइंग फॉक्स ‘वाच टावर’ मैं बच्चों का जमघट खास आकर्षण का केंद्र बना था ! कटक पालिका मुख्य अधिशाषी अधिकारी मिस ज्योति कपूर ,उनकी टीम एवं कटक पालिका उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा रानी झील के सौन्दर्यीकरन की जितनी प्रशंसा की जाय कम है ! परंतु रानी झील के सौन्दर्यीकरण की यह तो शुरूवात है ! रानीखेत झील का उच्चीकरण, चौड़ीकरण व क्वींस नेकलेस (रानी हार ) की तर्ज पर विद्युतीकरण, झील के अन्दर काफी गाद जमा हो चुकी है उसे भी हटाये जाने से गहराई बढ़ सकेगी; झील में आने वाले फिल्टरेसन प्लांट, बरसाती पानी को झील में प्रवेश से पहले फ़िल्टर किया जाना आदि आदि ! समय समय पर किए जाने के पश्चात रानी झील रानीखेत की पहचान बन सकेगा ! इसमें संदेह नहीं !! पहचान बन सकेगा ! इसमें संदेह नहीं 

 

 

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply