Menu
blogid : 488 postid : 1362

आतंक, एनआईए, एनसीटीसी और सुरक्षा

***.......सीधी खरी बात.......***
***.......सीधी खरी बात.......***
  • 2165 Posts
  • 790 Comments

बोध गया में हुए कम तीव्रता के आतंकी विस्फोटों के हमलों के बाद जहाँ देश में एक बार फिर से राजनीति गरमाए जाने का काम शुरू किया जाने वाला है वहीं कोई भी इस बात पर विचार करने के लिए तैयार नहीं दिखता है कि आज भी किसी केन्द्रीय मज़बूत और प्रभावी आतंक रोधी एजेंसी का गठन जल्दी से जल्दी किया जाए. पूरी दुनिया में बढ़ते हुए विभिन्न तरह के आतंकी हमलों से सभी देश अपने को सुरक्षित रखने के लिए कड़े क़दम या तो बहुत पहले ही उठा चुके हैं या फिर वे उन्हें उठाने की प्रक्रिया में हैं पर भारत में जिस तरह से सदैव ही राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जाता रहा है उस स्थिति में आज भी आतंक से निपटने के लिए हर राज्य के पास अपना एक लचर तंत्र है और उस बेकार और सड़े गले तंत्र के माध्यम से आधुनिक हथियारों और सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों से उस पुलिस को जूझना पड़ता है जिसकी कुछ पैसों के लिए अपना ईमान बेच देने की अनगिनत कहानियां रोज़ ही सुनाई देती हैं ? आधे अधूरे मन से उन गुरिल्ला आतंकियों से संघर्ष जो हमारे अपनों के चेहरों के पीछे ही छिपकर हम पर वार करने में नहीं चूक रहे हैं.
क्या देश इस तरह की तैयारियों के साथ ही आतंक से लड़ना चाहता है या फिर कोई मज़बूत प्रक्रिया अपनाकर सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियार और बेहतर ट्रेनिंग के माध्यम से इन आतंकियों से लड़ने के लिए आगे करना चाहता है. जिस एनआईए का एक समय सभी संप्रग से बाहर की गैर कांग्रेसी राज्य सरकारें विरोध किया करती थीं आज वे एनसीटीसी के स्थान पर एनआईए को ही मज़बूत करना चाहती हैं ? आख़िर क्या कारण है जिसके चलते इन राज्य सरकारों को यह लगता है कि मज़बूत कानून से उनका कुछ नुक्सान हो जायेगा जबकि पूरे देश में केंद्र के अधीन काम करने वाली सेना तो अपने पूरे मनोयोग से हर प्रान्त और हर परिस्थति में आम लोगों को अपनी सेवाएं देकर राज्य सरकारों के काम को हल्का किया करती है तो एक ऐसे ही आतंक रोधी मज़बूत और बेहतर अधिकारों से लैस किसी केंद्र से आख़िर इन राज्यों के हित किस तरह से प्रभावित हो जाएंगें यह समझ से परे है फिर भी केवल राजनीति के चलते देश में नेताओं द्वारा अभी बहुत सारी उल्टी सीधी गतिविधियाँ करने में बहुत मज़ा आता है.
इस बार जिस तरह से एनआईए द्वारा बोध गया पर इस तरह का हमला होने की आशंकाओं पर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एडवाइजरी जारी की गयी थी पर बिहार सरकार ने उसे हलके में लिया यह उसी का असर है और यदि इस समय देश में एनसीटीसी पूरी तरह से प्रभावी होता तो उसके पास केवल एडवाइजरी जारी करने के आगे के अधिकार भी होते तो शायद कुछ अधिक चौकन्ना रहा जा सकता था पर देश में दलीय राजनीति को प्रश्रय देकर आगे बढ़ने वाले दल इस तरह के किसी भी तंत्र को स्वीकार ही नहीं करना चाहते हैं. पिछले महीने एनसीटीसी का डटकर विरोध करने वाले नितीश को भी अब यह पता चल गया होगा कि राज्यों के पास क्या संसाधन हैं और वे किस तरह से काम कर सकते हैं क्योंकि सूचना के बाद भी राज्य की पुलिस ने कोई तैयारी ही नहीं की थी और आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब हो गए ? हो सकता है कि कम तीव्रता के इन विस्फोटों से आतंकी अपनी क्षमताओं और बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को केवल परखना ही चाहते हों और आने वाले समय में इस कमी का लाभ उठकर वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से भी न चूकें पर शायद केवल विरोध की राजनीति के चलते देश में ऐसा लम्बे समय तक चलता रहने वाला है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh