Menu
blogid : 23892 postid : 1360930

क्यों न कुछ ऐसे मनायें दिवाली

yunhi dil se
yunhi dil se
  • 86 Posts
  • 46 Comments

images


दिवाली यानी रोशनी, मिठाइयां, खरीददारी , खुशियाँ और वो सबकुछ जो एक बच्चे से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान लेकर आती है। प्यार और त्याग की मिट्टी से गूंथे अपने अपने घरौंदों को सजाना भाँति-भाँति के पकवान बनाना नए कपड़े और पटाखों की खरीददारी। दीपकों की रोशनी और पटाखों का शोर, बस यही दिखाई देता है चारों ओर। हमारे देश और हमारी संस्कृति की यही खूबी है। त्यौहार के रूप में मनाए जाने वाले जीवन के ये दिन न सिर्फ उन पलों को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि  हमारे जीवन को अपनी खुशबू से महका जाते हैं।


हमारे सारे त्यौहार न केवल एक-दूसरे को खुशियाँ बाँटने का जरिया हैं, बल्कि वे अपने भीतर बहुत से सामाजिक संदेश देने का भी जरिया हैं। भारत में हर धर्म के लोगों के दिवाली मानने के अपने-अपने कारण हैं। जैन लोग दिवाली मनाते हैं, क्योंकि इस दिन उनके गुरु श्री महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था। सिख दिवाली अपने गुरु हर गोबिंद जी के बाकी हिंदू गुरुओं के साथ जहाँगीर की जेल से वापस आने की खुशी में मनाते हैं। बौद्ध दिवाली मनाते हैं, क्योंकि इस दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था और हिन्दू दिवाली मनाते हैं अपने चौदह वर्षों का वनवास काटकर प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापस आने की खुशी में।


हम सभी हर्षोल्लास के साथ हर साल दिवाली मनाते हैं, लेकिन इस बार इस त्यौहार के पीछे छिपे संदेशों  को अपने जीवन में उतारकर कुछ नई सी  दिवाली मनाएँ। एक ऐसी दीवाली जो खुशियाँ ही नहीं खुशहाली लाए। आज हमारा समाज जिस मोड़ पर खड़ा है दिवाली के संदेशों को अपने जीवन में उतारना बेहद प्रासंगिक होगा। तो इस बार दिवाली पर हम किसी रूठे हुए अपने को मनाकर या फिर किसी अपने से अपनी नाराजगी खुद ही भुलाकर खुशियाँ के साथ मनाएँ।


दिवाली हम मनाते हैं राम भगवान की रावण पर विजय की खुशी में यानी बुराई पर अच्छाई की जीत, तो इस बार हम भी अपने भीतर की किसी भी एक बुराई पर विजय पाएँ , चाहे वो क्रोध हो या आलस्य या फिर कुछ भी।


images (2)


दिवाली हम मनाते हैं गणेश और लक्ष्मी पूजन करके तो हर बार की तरह इस बार भी इनके प्रतीकों की पूजा अवश्य करें, लेकिन साथ ही किसी जरूरतमंद ऐसे नर की मदद करें, जिसे स्वयं नारायण ने बनाया है। शायद इसीलिए कहा भी जाता है कि ” नर में ही नारायण हैं”। किसी शायर ने भी क्या खूब कहा है-

घर से मस्जिद है बहुत दूर तो कुछ ऐसा किया जाए,

किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए।


तो इस बार किसी बच्चे को पटाखे या नए कपड़े दिलाकर उसकी मुस्कुराहट के साथ दिवाली की खुशियाँ मनाएँ। इस दिवाली अपने दिल की आवाज को पटाखों के शोर में दबने न दें। दिवाली हम मनाते हैं दीपक जलाकर। अमावस की काली अंधेरी रात भी जगमगा उठती है, तो क्यों न इस बार अपने घरों को ही नहीं अपने दिलों को रोशन करें और दिवाली दिलवाली मनाएँ, जिसकी यादें हमारे जीवन भर को महकाएँ।


दिवाली का त्यौहार हम मनाते हैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ। ये हमें सिखाती है कि अकेले में हमारे चेहरे पर आने वाली मुस्कुराहट अपनों का साथ पाकर कैसे ठहाकों में बदल जाती है। यह हमें सिखाती है कि जीवन का हर दिन कैसे जीना चाहिए, एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मौज-मस्ती करते हुए एक दूसरे को खुशियाँ बाँटते हुए और आज हम साल भर त्यौहार का इंतजार करते हैं, जीवन जीने के लिए, एक-दूसरे से मिलने के लिए, खुशियाँ बाँटने के लिए।


मगर इस बार ऐसी दिवाली मनाएँ कि यह एक दिन हमारे पूरे साल को महका जाए और रोशनी का यह त्यौहार केवल हमारे घरों को नहीं, बल्कि हमारे और हमारे अपनों के जीवन को भी रोशन कर जाए। हमारी छोटी सी पहल से अगर हमारे आसपास कोई न हो निराश, तो समझो दिवाली है। हमारे छोटे से प्रयास से जब दिल-दिल से मिलके दिलों के दीप जलें और उसी रोशनी से हर घर में हो प्रकाश तो समझो दिवाली है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh