Menu
blogid : 2231 postid : 368

राजस्थान में उपद्रव क्यों ?

सच्चाई का आइना
सच्चाई का आइना
  • 76 Posts
  • 207 Comments

पिछले दिनों राजस्थान के कुछ शहरों में फेसबुक पर इस्लाम धर्म के खिलाफ कुछ आपत्ति जनक फोटो के कारण तनाव बना हुआ है, इन चित्रों में जो कुछ भी दिखाया गया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है, उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा और भीलवाड़ा में फेसबुक पर कुरान और मक्का के आपत्तिजनक चित्रों से बवाल मचा हुआ है, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर होने वाली धमा चौकड़ी अब कुछ छुटभैय्ये नेता धर्म के ठेकेदार और कुछ नासमझ लोग सड़कों पर ले आये हैं, जिसका कोई औचित्य ही नहीं है….इन सब घटनाओं और कारणों का भी proper channel हल निकल सकता है..जैस कि सब जानते हैं कि फेसबुक कि साइबर दुनिया में अरबों यूज़र्स हैं, और उनमें सज्जन, विद्वान् के साथ चोर लुटेरे, धोखेबाज़, मानसिक प्रदूषण वाले, और फर्जी प्रोफाइल वाले भी लाखों कि संख्या में मौजूद हैं, जैसा कि हमारी वास्तविक दुनिया में हैं… .फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्क वेबसाइट्स और ब्लॉग्स पर निरंकुश होकर कुछ भी कह देना, किसी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अभद्र रूप दे देना, गाली-गलौज करना, ये अब यूज़र को कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगवा सकता है….किसी के फोटो से खिलवाड़ कर भद्दे कमेंट्स के साथ प्रकाशित करना ये सब बहुत भारी भी पड़ सकता है…और इस अपराध को मानहानि माना जाएगा… नेट पर यूज़र की कोई भी गतिविधि (कमेंट, पोस्ट, चित्र) कभी मिटाई नहीं जा सकती…यूज़र डिलीट भी कर देंगे तो भी वो सबूत नष्ट नहीं होगा…यूज़र की एक मिनट की खता उसको लंबे अरसे तक परेशान कर सकती है…इसलिए नेट पर कोई भी बात लिखने से पहले उसके निहितार्थ के बारे में ज़रूर सोच लेना चाहिए…ये मत मानिए कि आपका कुछ नहीं बिगड़ने वाला…अपमानजनक टिप्पणियों या भड़काने वाली फोटो और लेख पर आईटी एक्ट-66-ए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, जिसमें एक साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है…!
राजस्थान के उपरोक्त शहरों में फेसबुक में अपलोड किये गए अपमानजनक फोटो के मुद्दे पर जो हंगामा किया जा रहा है, वो एक बचकाना हरकत के अलावा कुछ नहीं है, और इसके पीछे कम अक्ल लोग, धार्मिक ठेकेदार, और कुछ उद्दंडी लोगों के अलावा कोई नहीं हो सकता, जो लोग फेसबुक प्रयोग कर रहे हैं वो अच्छी तरह से जानते हैं कि फेसबुक पर लाखों फर्जी यूज़र्स हैं, और ऐसे ही फर्जी यूज़र्स ने कई ग्रुप बना रखे हैं, और ऐसे कई ग्रुपों में किसी न किसी धर्म के खिलाफ ज़हर उगला जा रहा है, फेसबुक पर इस्लाम विरोधी, हिन्दू धर्म विरोधी, इसाई धर्म विरोधी, हर प्रकार के ग्रुपों कि संख्या सैंकड़ों में हैं, और इन ग्रुपों में हर प्रकार कि अपमानजनक सामग्री जैसे लेख, टिप्पणियाँ और फोटो आदि पाए जाते हैं. लोग आपस में एक दुसरे को ऐसे ग्रुपों को Report करने और ब्लाक करने के सन्देश भेजते और शेयर करते नज़र आते हैं, इसका यह मतलब तो नहीं कि हम ऐसे किसी भी संदेहास्पद ग्रुप से कोई लेख, टिपण्णी, या फोटो ढून्ढ कर निकालें और उस पर हंगामा करें..! बल्कि ऐसे समय में धार्मिक गुरुओं और समझदार लोगों को जनता से संयम बरतने और Proper channel से कार्रवाही करने की कोशिश करनी चाहिए…
ऐसी घटनाएं साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं, और उनका निवारण भी साइबर अपराध शाखा ही अपने तरीके से करती है, सम्बंधित ई मेल पते और IP Address आदि को ट्रेस कर अपराधी तक पहुंचा जा सकता है.
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सम्बंधित सोशल नेट वर्किंग साइट्स को भी सूचना दे कर सहयोग माँगना और विरोध दर्ज करना चाहिए, और सौहार्द व शांति बनाये रखने के लिए सभी धर्मों के साइबर एक्सपर्ट और इन्टरनेट एक्सपर्ट्स को आगे आकर प्रशासन के साथ सहयोग कर लोगों की समझाइश करना चाहिए…मगर ऐसे मुद्दों को इन्टरनेट की दुनिया से सड़कों पर लाकर बवाल खड़ा करने और उपद्रव करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला.!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh