Menu
blogid : 319 postid : 1391074

रणबीर की ‘संजू’ ने 10 दिन में बनाए 10 खास रिकॉर्ड, कमाई 250 करोड़ के पार

बॉलीवुड के खलनायक यानि की संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ‘संजू’ लोगों को इतनी पंसद आ रही है कि रिलीज के डेढ़ हफ्तों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इसकी कमाई का आंकड़ा 250 करोड़ तक जा पहुंचा है, तो चलिए एक नजर ड़ालते हैं फिल्म के उन रिकॉर्ड पर जो पिछले 10 दिनों में टूटे हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh10 Jul, 2018

 

 

 

1. साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

 

 

अब तक संजू इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है, इस फिल्म ने सलमान की ‘रेस 3’ तक को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की रेस 3 से भी आगे निकल गई। रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

 

2. एक वीकेंड में हुई सबसे ज्यादा कमाई

 

 

अपने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही संजू ने 120.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, वहीं पद्मावत 114 करोड़ रुपए के साथ अब दूसरे पायदान पर है और सलमान की रेस 3 106.47 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।

 

3. रणबीर की सबसे बड़ी फिल्म

 

 

संजू रणबीर के करियर की पहले दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। संजू रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है, फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

 

4. रणबीर की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म

 

 

संजू ने रणबीर की अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म ये जवानी है दीवानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये जवानी है दिवानी ने लगभग 190 करोड़ की कमाई की थी। वहीं संजू 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है।

 

5. राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

 

 

अपने खाते में अबतक 250 करोड़ जमा कर चुकी ‘संजू’ ने आमिर खान की 3 इडियट्स को पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्म फिलहाल राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, फिलहाल इस लिस्ट में पीके सबसे आगे है जो 300 करोड़ क्लब में है।

 

6. राजकुमार हिरानी की सबसे बड़ी ओपनर

 

 

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देते आए हैं, लीक से हटकर काम करते हैं और उन्हें इसी के लिए जाना जाता है। हिरानी की फिल्म संजू उनकी अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में हाइएस्ट ओपनर है।

 

7. पहले हफ्ते में कमाई के बनाए रिकॉर्ड

 

 

रिलीज के पहले हफ्ते में ही संजू ने बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया। संजू ने केवल सात दिनों में 202.50 करोड़ रुपये कमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

 

8. 2018 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करना वाली फिल्म

 

 

‘संजू’ ने अब तक 250 करोड़ की कमाई कर ली है और अगर फिल्म कुछ दिन और पर्दे पर अपना जलवा कायम रखती है तो वो पद्मावत के बाद साल 2018 की दूसरी 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी।

 

9. दूसरे हफ्ते की कमाई भी है रिकॉर्ड तोड़

 

 

पहले हफ्ते के बाद संजू ने अपना जलाव दूसरे हफ्ते भी बरकरार रखा है, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 62.97 तक की कमाई है जो पद्रवात के मुकाबले कहीं ज्यादा है। पद्रवात ने दूसरे हफ्ते में 46 करोड़ तक की कमाई की थी।

 

10. बॉलीवुड की अब तक की 9वीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म

 

 

संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर बॉलीवुड की अब तक हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में 9वें पायदान पर है।…Next

 

Read More:

इन तीन महीनों में इतना बदला गया कपिल का लुक, फिट से हुए फैट

एक डायलॉग और 500 रुपए की फीस ने बना दिया स्टार, शादी के बाद भी लिव-इन में रहे

अमरीश पुरी हीरो से ज्यादा लेते थे फीस, फिल्मों के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh