Menu
blogid : 319 postid : 1387652

इन फिल्मों में हीरो ही बन गए ‘विलेन’, बॉक्स ऑफिस पर जमकर हुई कमाई

ऐसा कई बार देखने को मिला है की फिल्म में हीरे की विलेन के किरदार के तौर पर मशहूर हो जाते हैं। संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का नेगेटिव किरदार प्ले किया है। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार के बावजूद उसने शानदार कमाई की है। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें हीरो ने नेगेटिव रोल किया, लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई करने में कामयाब रही।


cover


1. वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई


once-upon-a-time-in-mumbai-wallpaper



साल 2010 में आई फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में अजय देवगन ने एक गैंगस्टर का किरदरा निभाय था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ, कंगना रनौत और इमरान हाशमी भी थे। इस फिल्म के डॉयलॉग और अजय देवगन के किरदर को लोगों ने बेहद पंसद किया था। फिल्म ने करीब 58 करोड़ तक की कमाई तकी की थी।



2. धूम-2



dr-1479992308



धूम में जहां जॉन अब्राहम ने फिल्म में चोर की भूमिका निभाई थी, वहीं धूम-2 में ऋतिक रोशन ने चोर की भूमिका निभाई थी। ऋतिक के साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थी। इस फिल्म ने 81 करोड़ तक की कमाई की थी, इसे ऋतिक रोशन के दमदार किरदार के लिए जाना जाता है।


3. फैन



445815-fan-poster-srk-tweet



इस फिल्म में शाहरुख ने दो किरदार निभाए थे, फिल्म में शाहरुख ने गौरव और आर्यन खन्ना का किरदरा निभाया था। फैन में शाहरुख ने दोनों ही किरदारों के बहतरीन तरीके से निभाया था। फैन ने करीब 85 करोड़ तक की कमाई की थी।


4. फना



71YMNmkVGuL._SL1280_




साल 2006 में आई फिल्म फना में आमिर-काजोल की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के लगभग सारे गाने भी हिट हुए थे और ऊपर से आमिर की शायरी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। फिल्म में आमिर ने एक टेररिस्ट का किरदार निभाय था, फिल्म ने 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।


5. शूटआउट एट वडाला


john-660_050213111728

फ़िल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ की कहानी जॉन अब्राहम के किरदार मनोहर सुर्वे के आसपास घूमती है। फिल्म में जहां वो विलेन थे वहीं वो हीरे भी थे। इस फिल्म में अनिल कपूर, कंगना राणावत, तुषार कपूर,  मनोज बाजपाई थे। फिल्म ने करीब 53 करोड़ तक की कमाई की थी।…Next



Read More:

माइकल जैक्सन से श्रीदेवी तक, इन सितारों ने बाथरूम में ली आखिरी सांस

दुबई के इस आलीशान होटल में रुकी थीं श्रीदेवी, इतना है एक रात का किराया

श्रीदेवी को यूं ही नहीं कहा जाता था लेडी अमिताभ, सफलता से विवाद तक दोनों में कॉमन हैं ये बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh