Menu
blogid : 319 postid : 1187707

जब ऑडीशन के बाद बाहर निकाल दिया गया था अमिताभ को

“नमस्कार …. ये आकाशवाणी का दिल्ली केंद्र है….और आप सुन रहे हैंं आकाशवाणी”….कुछ याद आया… आकाशवाणी के हर कार्यक्रम की शुरुआत कुछ इसी तरह हुआ करती है. क्या आप जानते हैं? भारत का सबसे पुराना रेडियो स्टेशन आकाशवाणी ने अपने 80 साल पुरे कर लिए हैं.  सन 1930 में ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना की गई थी, जिसे 1957 में आकाशवाणी का नाम दिया गया.

प्राइवेट इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड (आईबीसी ) जुलाई 1927 में शुरू हुई थी. मुंबई और कोलकाता में इसके दो रेडियो स्टेशन थे. लेकिन सिर्फ तीन साल के अंदर ही सरकार ने इसे अपने अंडर में ले लिया था.


80 साल से भारत की आवाज है आकाशवाणी

आकाशवाणी ने वक्त के साथ खुद को बदला है. आज आकाशवाणी के कुल 415 रेडियो स्टेशन हैंं,और करीब 23 भाषाओं के साथ 146 बोलियों में पूरे भारत में सुनी जाती है. आकाशवाणी दुनिया में सबसे बड़े रेडियो प्रसारणों में से एक है. आकाशवाणी को करीब 99 प्रतिशत लोग सुनते हैं.


विविध भारती

विविध भारती आकाशवाणी की सबसे लोकप्रिय सेवाओं में से एक है. इसे 1957 में लॉच किया गया था. धीरे-धीरे लोकप्रियता के चलते आकाशवाणी के और भी केन्द्र इसका प्रसारण करने लगे.


Vividh-Bharati5555


बिनाका गीत माला

भारतीय फिल्मी संगीत का सबसे पहला काउंट डाउन शो था. अमीन सयानी इस खास प्रोग्राम के मुख्य आकर्षण थे. उनकी आवाज को आज भी लोग याद करते हैं. ये शो 1952 में सबसे पहले रेडियो सीलोन पर शुरू हुआ था. उसके बाद 1989 में इसे विविध भारती में जगह मिल गई


Read: पहले ही सॉन्ग से कामयाबी की बुलंदी पर पहुंची ये पॉप सिंगर


वाल्टर कॉफ़मैन ने बनाई थी आकाशवाणी की धुन

प्राग के रहने वाले वाल्टर कॉफ़मैन ने आकाशवाणी की धुन बनाई थी. कॉफ़मैन एक संगीत के डॉयरेक्टर और साथ ही एक निर्देशक भी थे. उन्होंने मुंबई में करीब 12 साल बिताए थे. कॉफमैन ने भारतीय संगीत पर बहुत काम किया था. उसके बाद भारतीय फिल्मों में भी अपना योगदान दिया था.


kauffman8888888



अमिताभ बच्चन की आवाज को ठुकराया था आकाशवाणी ने

आकाशवाणी के मुताबिक यह आवाज रेडियो के हिसाब बहुत ही बेकार और भारी है. हालांकि बाद में अमिताभ को कुछ बड़े ऑफर मिले और वह सुपरस्टार बन गए…Next


amita



Read More:

दिल थाम कर बैठिए क्योंकि यह करतब देखने के बाद आपकी सांसें रुक सकती हैं

100 पाप करने के बाद भी इस योद्धा को इस कारण क्षमा कर दिया था श्रीकृष्ण ने

यहां के म्यूजिक को सुनने के लिए 10 लाख की टिकट पर करना होगा खर्च


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh