Menu
blogid : 319 postid : 1397313

आयुष्‍मान खुराना की अंधाधुन को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, पद्मावत और केजीएफ का जलवा

अभिनेता आयुष्‍मान खुराना और तब्‍बू के अभिनय से सजी फिल्‍म अंधाधुन को बेस्‍ट फिल्‍म का राष्‍ट्रीय अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा केजीएफ, पदमावत को भी अवॉर्ड दिए गए हैं। दिल्‍ली के विज्ञान भवन में चल रहे 66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Dec, 2019

 

 

Image result for national film award 2019 jagran.com"

 

 

उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक के लिए अभिनेता विकी कौशल को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया। फिल्‍म महानती में दमदार अभिनय करने वाली साउथ फिल्‍मों की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार दिया गया है। फिल्‍म बधाई हो में अभिनय के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार सुरेखा सीकरी को हासिल हुआ है।

 

 

फिल्‍म पदमावत के गाने घूमर के लिए कोरियोग्राफर क्रुति महेश को अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं, कन्‍नड़ फिल्‍म केजीएफ के धुआंधार एक्‍शन के लिए विक्रम मोरे को बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍टर का अवॉर्ड दिया गया।

 

 

Image result for national film award 2019 jagran.com"

 

 

गोवा में हुए राष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल्‍स के दौरान स्‍क्रीनिंग के बाद चुनी गईं 31 फिल्‍मों और नॉन फीचर फिल्‍म कैटेगरी की 23 फिल्‍मों को अवॉर्ड दिए गए हैं। प्रत्‍येक वर्ष भारत की अलग अलग भाषाओं की फिल्‍मों को प्रोत्‍साहन देने के इरादे से भारत सरकार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों को प्रदान करती है।

 

 

 

 

विजेताओं की लिस्‍ट देखें

बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुन

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: ‘बधाई हो’

सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी: ‘पैडमैन’

बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी (फिल्म: ‘बधाई हो’)

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह (फिल्म: ‘पद्मावत’)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मालिनी

बेस्ट सांग: बिंते दिल (पद्मावत)

 

 

 

Read More:

छपाक मूवी में दीपिका पादुकोण का जला चेहरा देख रो उठे लोग

थॉर की तरह थंडर किंग बनकर टीवी पर छाए डीनो मोरिया अब कहां हैं, बिपासा से अफेयर पर हुए थे पॉपुलर

450 से ज्‍यादा फिल्‍मों में बोल्‍ड डांस कर मशहूर हुईं सिल्‍क स्मिता के इन गानों को जरूर सुनिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh