Menu
blogid : 319 postid : 1194453

ये एक्ट्रेसेस हैं रियल ‘हीरो’… पति के बिना उठाई बच्चों की जिम्मेदारी

टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपने कॅरियर के साथ-साथ एक सिंगल मदर होने का फर्ज भी अदा कर रही हैं. आज हम आपको बताएंगे उन अदाकाराओं के बारे में जो एक सफल कलाकर होते हुए भी अपने बच्चों की अच्छी देखरेख की. साथ ही जिन्होंने ये साबित कर दिया है कि उन्हें किसी पुरुष की ज़रूरत नहीं है.


mother



1- उर्वशी ढोलकिया

छोटे पर्दे की मशहूर वैंप ‘कोमोलिका’ उर्फ उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपने बच्चों के साथ सेल्फी पोस्ट की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, उर्वशी के बेट 21 साल के हो चुके हैं. दरअसल उर्वशी ने महज 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में उन्होंने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. उर्वशी की शादी भी जल्द टूट गई और उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों क्षितिज और सागर की परवरिश की.



ur


2- श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने भले ही 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली हो, लेकिन इससे पहले करीब 6 साल तक अपनी बेटी पलक को उन्होंने अकेले ही संभाला था. 1998 में उनकी शादी राजा चौधरी से हुई और 2007 में दोनों का तलाक हो गया था.


sss



3- काम्या पंजाबी

काम्या पंजाबी की शादी बंटी नेगी से हुई थी, लेकिन उन दोनों की शादी 2013 में टूट में गई. काम्या की प्यारी से बेटी है जिसके साथ काम्या रहती हैं. काम्या का अफेयर मशहूर टीवी एक्टर करण पटेल से भी चल रहा था, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. फिलहाल काम्या अपनी 5 साल की बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.


kam



4- मोना आंबेगांवकर

मोना दिसंबर 2005 में एक बेटी की मां बनीं. खबर थीं कि यह बच्ची सीआईडी फेम दया उर्फ दयानंद शेट्टी की है. हालांकि, खुद मोना ने कभी उसके पिता के बारे में जानकारी नहीं दी और सिंगल मदर बनकर बच्ची का पालन-पोषण कर रही हैं.


mm



Read  :टीवी पर दिखाए जाने वाले ये हैं आठ विवादित रियलिटी शो


6- पूजा बेदी

कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी भी अपने पती से अलग होकर रह रही हैं. उनके दो बच्चे हैं. कई फिल्मों, टीवी शो और ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी. फिलहाल पूजा सिंगल मदर हैं और अपने बेटी आलिया और बेटे ओमार के साथ काफी खुश हैं.


puja



6- नीना गुप्ता

एक्टर, डायरेक्टर, राइटर नीना गुप्ता ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी इंस्ट्री सीरियल से की और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. फिल्मों में अपना नाम कमाने वाली नीना ने जाने माने क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनोंं अलग हो गए. अलग होने के बाद नीना ने अकेले ही अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की देख रेख की. हालांकि 2008 में नीना ने बिजनेसमैन विवेक मेहरा से दूसरी शादी जरूर की, लेकिन तब-तक मसाबा 19 साल की हो गई थीं. मसाबा गुप्ता आज बॉलीवुड में एक मशहूर डिजाइनर हैं.


neena


7- पूनम ढिल्लन

पूनम ने 1998 में अशोक ठकेरिया से शादी की, लेकिन 9 साल बाद उनका तलाक हो गया. पूनम के दो बच्चे हैं एक बेटा अनमोल और बेटी पलोमा जिनकी देखभाल वे खुद करती हैं.



ponam



इन एक्ट्रेस ने यह साबित कर दिया कि जीवन जीने के लिए उन्हें किसी पुरुष की जरूरत नहीं है. शायद इसी को कहते हैं जहां चाह वहीं राह और इस बात को ये एक्ट्रेस सही साबित कर रही हैं… Next


Read More :

एक एपिसोड के इतने पैसे कमाती हैं ये टीवी एक्ट्रेस

यह 10 फैक्ट्स बताते हैं कि आप भी बन सकती हैं सीरियल की बहू

टीवी पर्दे पर ‘हीर-रांझा’ और असल जिदंगी में जानी-दुश्मन है ये 7 जोड़ियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh