Menu
blogid : 319 postid : 1396580

‘घर से निकलते ही’ के अलावा ‘कुछ-कुछ होता है’ गाने से भी है जुगल हंसराज का खास कनेक्शन, जानें अब कहां है यह चॉकलेटी हीरो

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही, रस्ते में है उसका घर… 90 के दशक का वो पॉपुलर गाना जिसका उन दिनों युवाओं में बड़ा क्रेज था। आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते रहते हैं। इस गाने ने दो कलाकारों को लाइमलाइट में ला दिया था। जुगल हंसराज और मयूरी कांगो दोनों ‘पापा कहते हैं’ फिल्म के बाद स्टार बन गए थे हालांकि, दोनों का कॅरियर कुछ खास नहीं चला। इस फिल्म के बाद जुगल हंसराज कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन फिर अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal26 Jul, 2019

 

 

‘मासूम’ से शुरू किया था कॅरियर
जुगल ने 1983 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना कॅरियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सल्तनत’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। साल 1994 में जुगल ने ‘आ गले लग जा’ फिल्म में बतौर लीड एक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन साइड रोल ही उनके खाते में आए। आखिरी बार वह विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई है। इस स्थिति में उनके दोस्त करण जौहर उनकी मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह करण के प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने का काम कर रहे हैं।

 

 

‘घर से निकलते ही’ गाने के बाद बिक गए जुगल के पोस्टर
‘पापा कहते हैं’ फिल्म के मशहूर गाने ‘घर से निकलते ही’ के बाद जुगल लाखों फैंस की धड़कन बन गए थे। एक खबर के मुताबिक 90 के दौर में इस गाने के रिलीज के कुछ दिनों के अंदर ही उनके लाखों पोस्टर बिके थे।

 

 

करण जौहर के साथ करते हैं काम
फिल्मों में एक्टिंग कॅरियर खत्म होने के बाद उनके दोस्त करण जौहर उनकी मदद कर रहे हैं। अब जुगल, करण के प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने का काम कर रहे हैं। जुगल ने करण को उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का हिट टाइटल ट्रैक दिया था। कहा जाता है कि जुगल हंसराज ने ‘कुछ कुछ होता है’ गाने के पहली आठ लाइन और उनकी ट्यून दी थी।

 

 

यह काम मुंबई के एक रेस्त्रां में नाइट आउट के दौरान हुआ था। करण को ये बेहद पसंद आया। इसे फिल्म में शामिल किया गया और ये आजतक का सबसे पॉपुलर रोमांटिक गाना है। वहीं, निजी जिंदगी की बात करें, तो जुगल ने साल 2014 में जैसमीन से शादी की है। इसकी जानकारी उदय चोपड़ा ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी थी। उन्होंने लिखा था कि मेरे दोस्त जुगल ने अमेरिका में जैस्मीन से शादी कर ली है।…Next

 

Read More :

90 के दशक का मशहूर गाना ‘घर से निकलते ही’ फेम मयूरी कांगो गूगल में करती हैं जॉब

बॉलीवुड अभिनेता भी कॉस्मेटिक सर्जरी में नहीं हैं पीछे, किसी ने नाक तो किसी ने कराई हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी

इतिहास रचने वाले ये 5 मशहूर लोग जिंदगी में कई बार हुए थे फेल, जानें कैसे पाया मुकाम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh