Menu
blogid : 319 postid : 1391511

आमिर इस वजह नहीं लेते फिल्मों में फीस, उसकी जगह लेते हैं 80 प्रतिशत हिस्सेदारी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके अलग अंदाज के लिए भी जाना जाता है। जहां एक तरफ बॉलीवुड के दंबग खान सलमान और किंग खान शाहरुख बड़ी रकम लेकर फिल्में करते हैं वहीं, दूसरी तरफ आमिर फिल्मों में फीस पर जोर न देकर उस फिल्म के प्रॉफिट से अपना हिस्सा लेते हैं। ऐसे में हाल ही में उनसे ये सवाल पूछा गया है कि आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं, तो आमिर ने इसका जवाब दिया।

Shilpi Singh
Shilpi Singh2 Aug, 2018

 

 

स्क्रिप्ट पर निर्भर करती है सफलता

 

 

आमिर ने फिल्मों की स्क्रिप्ट पर बात करते हुए कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि एक फिल्म की सफलता होती है स्क्रिप्ट। मैं हमेशा ये पहले देखता हूं कि अगर मुझे स्क्रिप्ट पंसद आ रही है तो इससे जुड़े लोग जो उसमें पैसा लगा रहे हैं, उन्हें किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े। मैं नहीं चाहता कि कोई भी निर्देशक अकेला एक फिल्म की जिम्मेदारी उठाए’।

 

फिल्म का प्रॉफिट निकलने के बाद लेता हूं पैसे

 

 

आमिर ने अपने प्रॉफिट को लेकर कहा कि उन्हें तब पैसे मिलते हैं जब फिल्म में लगे हुए सारे पैसे वसूल हो जाते हैं और निर्देशक को फायदा हो जाता है। आमिर ने कहा ‘मैं इसी तरीके से काम करता हूं, फिल्म का प्रॉफिट निकलने के बाद ऊपर जो कुछ कमाई होती है उसमें से तय किया हुआ 80 प्रतिशत हिस्सा लेता हूं और इससे किसी को कोई भी परेशानी नहीं होती है’।

 

निर्देशक का घाटा मेरा घाटा

 

 

आमिर ने साथ ही ये भी कहा कि मैं हमेशा ये तय करता हूं कि मेरे साथ काम करने वाले निर्देशक को किसी तरह का कोई घाटा न हो और अगर घाटा नहीं होगा तभी वो मुझे दोबारा अपने साथ काम करने के लिए बुलाएगा, अगर उसे घाटा होता है तो शायद वो मुझे अगली फिल्म में न ले ऐसे में ये मेरा ही घाटा है।…Next

 

 

Read More:

सलमान खान से 9 साल बड़ा है ये एक्टर, अब करेगा पिता का रोल

एक फिल्म से चर्चा में आई थी मंदाकिनी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से थे रिश्ते

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा 8 बेडरूम का लग्जरी फ्लैट, जॉन के भाई सजाएंगे घर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh