Menu
blogid : 319 postid : 1351

आइफा में शामिल नहीं होंगे अभि-ऐश (Abhi-Ash opted out of IIFA awards)

कभी आइफा(International Indian Film Academy) की शान समझे जाने वाले बच्चन परिवार ने लगता है आइफा से पूरी तरह कन्नी काट ली है. पहले बिग बी ने आइफा से अलग होने का एलान किया था और अब जूनियर बच्चन ने भी आइफा से दूर होने के बात कह दी. पिछले दो सालों से अमिताभ(Amitabh Bachchan) आइफा से दूर रहे हैं और पिछले साल कोलंबो(COLOMBO) मे हुए आइफा समारोह की होस्टिंग सलमान के करने के बाद से ही लग रहा था कि अमिताभ आइफा से अलग हो जाएंगे और हुआ भी ऐसा ही.


Amitabh Bachchanगौरतलब है कि साल 2000 में इंडिया इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड [IIFA] के अस्तित्व में आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन पिछले साल आइफा की आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उनके बीच विवाद के बाद उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था. और अब अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी ऐश्वर्या टोरंटो में होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.


कुछ लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से बच्चन परिवार को समारोह का निमंत्रण नहीं मिलने से वह नाराज हैं. इस मामले पर अमिताभ ने कुछ महीने पहले ट्विटर पर लिखा था, हम आइफा में नहीं आ रहे. उन्हें हमारी जरूरत नहीं. यह हम नहीं आयोजक कह रहे हैं. वह मुझे टोरंटो बुलाना नहीं चाहते.


आइफा के ब्रांड एंबेसडर रहे अमिताभ ने इस समारोह को दुनियां में काफी शोहरत दिलाई है. उनकी मौजूदगी में आइफा ने काफी नाम कमाया. लेकिन कुछ वजहों से वह आइफा से अलग हो रहे हैं जिसका खामियाजा आइफा को उठाना पड़ रहा है. पिछले साल भी कोलंबो में आइफा का समारोह फीका ही रहा. बेशक सलमान ने अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा दी पर बात तब भी नहीं बनी.


देखना है आइफा और बच्चन परिवार के बीच की दूरी घटती है या बढ़ती है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh