Menu
blogid : 319 postid : 3261

यह जनाब धर्मेंद्र की माशूका के इश्क में फना हुए !!

actor jitendra profileबीते जमाने का एक ऐसा अभिनेता जिसने अपने डांस अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. आज जो लोग कोरियन गाने ‘गंगनम स्टाइल’ पर झूमते हुए देखे जाते हैं इस तरह की स्टाइल बहुत पहले ही यह अभिनेता अपनी फिल्मों के जरिए दिखा चुका है. डांस में उसकी उर्जा को देखकर आज भी लोग उसे याद करते हैं. यहां हम बात कर रहे बॉलीवुड में अपनी खास नृत्य शैली के कारण जम्पिंग जैक के नाम से मशहूर जितेन्द्र की.


Read: ऐसे थे बाबू जगजीवन राम


जितेन्द्र का जीवन

80 के दशक के सुपरस्टार जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब के अमृतसर में एक व्यापारी परिवार में हुआ. उस समय इनका परिवार पेशे के तौर पर आभूषण का काम करता था. जितेन्द्र की शिक्षा मुंबई के सेंट सेबेस्टियन गांव हाई स्कूल में हुई. यही वही स्कूल है जहां से जितेन्द्र के दोस्त और बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना ने पढ़ाई की. बाद में उन्होंने के. सी. कॉलेज से डिग्री हासिल की.


जितेन्द्र का फिल्मी कॅरियर

अभिनेता जितेन्द्र ने फिल्म ‘नवरंग’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखा. यह फिल्म 1959 में आई थी. जितेन्द्र ने 1960 से 1990 तक बॉलीवुड में एक सक्रिय अभिनेता के तौर पर अभिनय किया. जितेन्द्र ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और ‘फर्ज’, ‘गीत गाया पत्थरों ने’, ‘कारवां’  जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. उन्होंने लेखक गुलजार की फिल्म ‘परिचय’, ‘किनारा’ और खुशबू जैसी फिल्मों में काम किया. ये फिल्म भले ही उतनी न चली हो लेकिन इस फिल्म के गानों ने जितेन्द्र को एक अलग पहचान दी. आज भी लोग जितेन्द्र द्वारा अभिनीत किशोर कुमार के गाने ‘ओ माझी रे’, ‘मुसाफिर हूं यारों’ ‘नाम गुम हो जाएगा’ जैसे सुपरहिट गाने को नहीं भूलते.

बॉलीवुड की अभिनेत्री श्री देवी और जया प्रदा के साथ मिलकर उन्होंने कई फिल्में बनाईं जिसमें मवाली (1983) हिम्मतवाला (1983), जानी दुश्मन और तोहफा जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी सफल फिल्म हिम्मतवाला की रीमेक बनाई गई जिसे हाउसफुल’ जैसी कॉमेडी फिल्म बना चुके साजिद खान ने निर्देशित किया. इस फिल्म में अजय देवगन और साउथ की सनसनी तमन्ना भाटिया ने काम किया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्ड़ी साबित हुई.


टीवी पर जितेन्द्र

70 साल के जितेन्द्र टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं. इस सीरियल को जितेन्द्र की पुत्री एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. उन्होंने डांस शो ‘झलख दिखला जा’ में जज की भूमिका निभाई. उनकी बेटी एकता कपूर फिल्मोद्योग के सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं. जितेन्द्र के बेटे तुषार कपूर भी बॉलीवुड में अभिनेता हैं.


जितेन्द्र-हेमा का अधूरा प्यार

अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ जितेन्द्र के प्रेम प्रसंग काफी चर्चा में रहे. उन दिनों उनके अलवा अभिनेता संजीव कुमार भी हेमा मालिनी के प्यार में पागल थे. जितेन्द्र ने तो हेमा के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया था लेकिन हेमा ने इन दोनों अभिनेताओं को छोड़ हिंदी फिल्मों के हीमैन की उपाधि से संबोधित किए जाने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी कर ली. उधर जितेन्द्र ने भी हेमा को छोड़ अपनी बचपन की दोस्त शोभा को अपना जीवन साथी बना लिया था.


जितेन्द्र, जितेन्द्र-हेमा, सुपरस्टार जितेन्द्र, जम्पिंग जैक.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh