Menu
blogid : 319 postid : 1387240

श्रीदेवी को यूं ही नहीं कहा जाता था लेडी अमिताभ, सफलता से विवाद तक दोनों में कॉमन हैं ये बातें

श्रीदेवी की मौत सुर्खियों में है। अभी उनका शव दुबई से भारत नहीं आया है। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से हुई। उनका पार्थिव शरीर भारत लाने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। संभावना जताई जा रही है कि आज (मंगलवार) श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकता है। दुबई में कागजी कार्रवाई के कारण देरी हो रही है। एक दौर था, जब सदाबहार एक्‍ट्रेस श्रीदेवी को बॉलीवुड की लेडी अमिताभ कहा जाता था। मगर उन्‍हें यह खिताब ऐसे ही नहीं मिला। सक्‍सेस से लेकर विवाद तक में अमिताभ और श्रीदेवी में कई समानताएं थीं, जिस वजह से उन्‍हें लेडी अमिताभ कहा जाता था। आइये आपको बताते हैं कि दोनों में क्‍या समानताएं थीं।


amitabh sridevi


विफलता और सफलता एक जैसी


sridevi1


पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में पहली फीमेल सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी को बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत में विफलता मिली। अमिताभ के शुरुआती दिनों में भी ऐसा ही हुआ था। दोनों ने मल्टीस्टारर फिल्‍में कीं। इन फिल्मों में श्रीदेवी (लम्हें, चांदनी और चालबाज) उसी तरह अपने को-स्टार्स पर हावी रहीं, जैसे कि अमिताभ (आनंद, सत्ते पे सत्ता, नमकहराम, सुहाग) अपनी फिल्मों में हुआ करते थे।


अमिताभ की तरह श्रीदेवी की वापसी भी दमदार


sridevi


खबरों की मानें, तो श्रीदेवी ने जब 15 साल बाद गौरी शिंदे की फिल्‍म ‘इंग्ल‍िश-विंग्ल‍िश’ से वापसी की, तो कहानी उनके हिसाब से लिखी गई थी। वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के साथ ही मेन लीड भी थीं। वहीं, अमिताभ की बॉलीवुड में दूसरी पारी इतनी शानदार रही कि आज फिल्में अमिताभ के रोल को ध्यान में रखकर लिखी जाने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी फिल्‍म ‘मॉम’ के बाद जल्द ही करण जौहर की एक फिल्म में काम करने वाली थीं। अमिताभ की तरह श्रीदेवी की वापसी भी दमदार रही और उन्होंने अपनी उम्र के हिसाब से सफल फिल्‍में कीं।


विवाद में भी एक जैसे


sridevi35


कॅरियर के पीक पर श्रीदेवी काफी विवादों में रहीं। पर्सनल लाइफ में भी श्रीदेवी का नाम उनके को-स्टार मिथुन के साथ जोड़ा गया। खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन मिथुन पहले से शादीशुदा थे, तो उन्होंने श्रीदेवी को छोड़ दिया। इन बातों का असर श्रीदेवी के कॅरियर पर भी पड़ा और बाद में वे बोनी कपूर के साथ शादी करके सेटल हो गईं। ऐसा ही हाल अमिताभ का भी रहा। रेखा के साथ अमिताभ के अफेयर की चर्चाएं जगजाहिर हैं। ये तीनों ऐसी समानताएं हैं, जो श्रीदेवी को बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बनती हैं।


‘जीरो’


sridevi boney kapoor


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ श्रीदेवी की आखि‍री फिल्म होगी। मगर अफसोस कि उसे देखने के लिए वे खुद अब नहीं रहीं। चार दशक तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में फिल्म ‘मॉम’ में अहम रोल निभाया था। इंग्लिश-विंग्लिश मूवी से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी जबरदस्त रही। इस फिल्‍म में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम जुड़े हैं…Next


Read More:

इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करते समय ध्‍यान रखें ये 4 जरूरी बातें
राज्‍यसभा में कमजोर हो सकती है विपक्ष की धार, भाजपा को होगा फायदा!
कोहली-धवन की दोस्‍ती कैमरे में हुई कैद, गब्‍बर के साथ इस अंदाज में दिखे विराट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh