
Posted On: 24 Jun, 2016 Bollywood में
2767 Posts
670 Comments
बॉलीवुड में हर कोई सलमान खान की तरह नहीं सोचता जो पिछले तीन दशक से अपनी शादी को टालते आ रहे हैं. सलमान से इतर बॉलीवुड में लोग समझते हैं कि लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए एक जीवनसाथी की जरूरत होती है, और ये जीवनसाथी कोई और नहीं बल्कि एक पत्नी ही हो सकती है. इसलिए बहुत से ऐसे स्टार या कलाकार हैं जिन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर को अपनाते हुए समय रहते अपने जीवनसाथी को चुन लिया.
हालांकि कुछ स्टार ऐसे भी हैं जिन्हें शादी करने की इतनी जल्दी थी कि उन्हें उम्र का भी ख्याल नहीं रहा. आइए उन्हीं सेलिब्रिटी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
डिंपल कपाड़िया: अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ से लाखों युवाओं का दिल जितने वाली डिंपल कपाड़िया पर काका का भी दिल आ गया था. दोनों की शादी 1973 में हुई. उस समय डिंपल महज 16 साल की थी.
दिव्या भारती: बॉलीवुड इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि उन्होंने 1992 में निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला से कर ली थी. उस समय उनकी उम्र 18 वर्ष थी.
read: इन 20 बॉलीवुड फिल्मों को देखना चाहिए आपको, जो सच्ची घटनाओं पर है आधारित
भाग्यश्री पटवर्धन: अपनी पहली फिल्म ‘मैने प्यार किया है’ से सबका दिल जीतने वाली भाग्यश्री पटवर्धन ने 21 वर्ष की आयु में शादी कर ली थी. हिमालया दासानी उनके पति है.
सुजैन खान: ऋतिक रोशन की बॉलीवुड में इंट्री के बाद जब देश की लड़कियों को पता चला कि हिंदी सिनेमा में एक नया और चार्मिग हीरो आया है तब-तक उनकी शादी संजय खान की बेटी सुजैन खान से हो गई थी. उस समय सुजैन 22 साल की थी. हालांकि अब सुजैन खान और ऋतिक रोशन के बीच तलाक हो चुका है.
कणिका कपूर : इनकी शक्ल और सूरत से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह तीन बच्चों की मां हैं. दरअसल कणिका कपूर की शादी वर्ष 1997 में 18 वर्ष की उम्र हो गई थी. उनकी शादी बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी. हालांकि 2012 में उनका तलाक हो गया…Next
read more:
ये 7 बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में कर चुके हैं भूतों का सामना, बताया अपना अनुभव
क्रिकेट विश्व कप मैच में इन बॉलीवुड स्टारों ने की कमेंट्री
ये हैं बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में बनी 7 सबसे दमदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्में
Rate this Article: