Menu
blogid : 319 postid : 1398016

अदिति राव हैदरी की फिल्म को ​मिली खास उपलब्धि, देव मोहन की डेब्यू फिल्म ओटीटी पर रिलीज

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan3 Jul, 2020

 

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की फिल्म को खास उपलब्धि हासिल हो गई है। दरअसल, उनकी साउथ ​फिल्म को कोरोना की वजह से पारंपरिक थिएटर रिलीज न होकर डिजिटल प्रीमियर हुआ है। ओटीटी पर रिलीज होने वाली यह ​मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म भी है। इसके अलावा अभिनेता देव मोहन की भी यह डेब्यू फिल्म है।

 

 

 

 

फिल्म को 6.6 IMDB रेटिंग मिली
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने ​अभिनय के चलते बॉलीवुड में अलग पहचान रखती हैं। उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनकी मलयालम फिल्म सूफियम सुजातयम ओटीटी पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। फिल्म को अच्छे रिव्यू हासिल होने के साथ आईएमडीबी की 6.6 रेटिंग हासिल हुई है।

 

 

 

 

ओटीटी पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी
कोरोना महामारी के चलते केरल में थिएटर्स बंद चल रहे हैं। इसलिए फिल्म सूफियम सुजातयम का डिजिटल प्रीमियर ब्रहस्पतिवार की रात को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया है। दर्शकों ने फिल्म को सराहा है। ​अदिति राव हैदरी के साथ फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जयसूर्या ने धुआंधार परफार्मेंस दी है।

 

 

 

 

 

देव मोहन की डेब्यू फिल्म
यह फिल्म इसलिए भी खास है कि क्योंकि इस फिल्म से 27 साल के अभिनेता देव मोहन ने डेब्यू किया है। फिल्म की लोगों के दिमाग पर गहरा असर डालने वाली साबित हो रही है। यही वजह है कि इसे अच्छी रेटिंग हासिल हुई है। फिल्म को लिखा और प्रोड्यूस एन श्रीनिवास ने किया है। श्रीनिवास साउथ के बड़े फिल्मकारों में से एक हैं।

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=n0vNjkP168A

 

अदिति की दूसरी मलयालम मूवी
अदिति राव हैदरी इससे पहले 2006 में फिल्म प्रजापति से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। अदिति को बॉलीवुड फिल्म वजीर, मर्डर 3 और पदमावत में निभाए गए दमदार कैरेक्टर्स की वजह से खूब सराहना हासिल हुई थी।…NEXT

 

 

 

Read More:

कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, अपने गुरु से 13 वर्ष उम्र में ही विवाह करने पर चर्चा में आई थीं 

सुशांत सिंह राजपूत के गम में जान दे रहे फैन, अब तक 3 कर चुके हैं आत्महत्या

फिल्मों के लिए अमरीश पुरी ने छोड़ी थी सरकारी नौकरी

बाहुबली की शिवगामी देवी ने इसलिए छोड़ा था बॉलीवुड, 22 साल बाद खोला राज

फ्लॉप फिल्म को दोबारा बनाकर हिट करा लेते थे राजकपूर

डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार से की थी शादी पर नहीं चला रिश्ता

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh