Menu
blogid : 319 postid : 2636

ए. के. हंगल – आखिरी वक्त भी उपेक्षा के शिकार

ak hangalबॉलिवुड में चरित्र भूमिकाएं करने वाले मशहूर अभिनेता ए. के. हंगल ने 95 वर्ष की उम्र में 26 अगस्त, 2012 की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. एक फरवरी, 1917 को ए. के. हंगल का जन्म हुआ था. ए. के. हंगल को हमेशा उनके अभिनय के लिए याद किया जाएगा. हिंदी फिल्मों के जाने माने कलाकार ए. के. हंगल का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर किया गया जहां उनके दोस्तों, परिजनों और चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.


हंगल ने कई फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं अदा की और अपने किरदार के लिए जाने जाते रहे लेकिन जब रविवार दोपहर करीब एक बजे मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस शवदाह गृह में हंगल के बेटे विजय ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी तो दुख की बात यह रही कि कोई बड़ा बॉलिवुड कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि तक देने के लिए मौजूद नहीं था.


ए. के. हंगल का फिल्मों का सफर

नमक हराम’, ‘शोले’ और ‘शौकीन’ जैसी फिल्मों में किए गए ए. के. हंगल के अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा. 1966 में आई फिल्म ‘तेरी कसम’ से ए. के. हंगल ने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी. ए. के. हंगल को फिल्मों में अभिनय के लिए पदम भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. ए. के. हंगल का कहना था कि “जब कोई किरदार निभाता हूं तो उसकी पूरी खोज करता हूं कि कौन सा धर्म है, कौन से गाँव का है, कब की कहानी है, क्या संस्कार हैं आदि. शायद इसीलिएमेरी अदाकारी में दिखावटीपना नहीं होता है.


Read: एक बार आ जाने के बाद आप यहां से नहीं जाएगे

Read: क्या आपने भी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है ??

Tags: Ak hangal, Ak hangal best movement, Ak hangal best movies, Ak hangal in sholey movie, Ak hangal in namak haram, Ak hangal news, Ak hangal death

Please post your comments on: एके हंगल की अंतिम विदाई के समय जो कुछ हुआ क्या आपकी नजरों में वो उचित है ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh