Menu
blogid : 319 postid : 1347

शुरुआत धमाकेदार के बाद सब फुस्स : अमीषा पटेल

अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त सफलता बॉलिवुड में बहुत कम सितारों को हासिल होती है. और जब आपकी पहली ही फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाए तो दर्शकों की आपसे उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं. लेकिन कई सितारे इसी उम्मीदों के बोझ के नीचे दब कर अपने कॅरियर को चौपट कर जाते हैं. कभी जिन सितारों की फिल्मों को देखने के लिए हॉल के बाहर लाइनें लगती थीं उनकी फिल्मों को ऐसे दिन भी देखने पड़ते हैं जब पूरा का पूरा हॉल ही खाली पड़ा रहे. अब आप अमीषा पटेल को ही ले लीजिए… अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में घर करने वाली इस हिरोइन को आज फिल्मों के लिए तरसना पड़ रहा है.


Ameesha PatelProfile of Ameesha Patel


आज अभिनेत्री अमीषा पटेल(Ameesha Patel) का जन्म दिन है. 9 जून, 1976 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में जन्मी अमीषा पटेल के पिता अमित पटेल (Amit Patel) मुंबई के मशहूर व्यवसायी हैं. अमीषा के भाई अस्मित पटेल(Ashmit Patel) एक मॉडल हैं जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस सीजन 4 से काफी लोकप्रियता हासिल की.


मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमीषा पटेल अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए विदेश चली गईं. विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमीषा पटेल ने खंडवाला सिक्योरिटीज(Khandwala Securities Limited) में बतौर इकोनॉमिक एनालिस्ट काम किया और इसके बाद सत्यदेव दुबे के थियेटर में काम करना शुरु किया. अमीषा ने थियेटर में हिन्दी और उर्दू भाषा में कई नाटक किए जिनमें “नीलम” भी शामिल हैं.


ameesha patelथियेटर से फिल्मी सफर : Filmography of Ameesha Patel


थियेटर में काम करते करते अमीषा को फिल्मों के भी ऑफर आने लगे. पहले कई विज्ञापनों के लिए भी अमीषा पटेल ने काम किया जिनमें लक्स, फेम, फेयर एंड लवली आदि प्रमुख हैं.


साल 2000 में अमीषा पटेल को पहली बार किसी फिल्म में बतौर  अभिनेत्री काम करने का मौका मिला. निर्देशक राकेश रोशन(Rakesh Roshan) ने अमीषा पटेल को अपने बेटे ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के साथ “कहो ना प्यार है” (Movie : Kaho Naa… Pyaar Hai) में लांच किया. यह फिल्म अमीषा को भाग्य से ही मिली थी. जब पहली बार राकेश रोशन ने अमीषा को इस फिल्म का प्रस्ताव दिया था तब वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने की बात कह कर इसको टाल गईं. पर जब करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने भी इस फिल्म के लिए हां नहीं कही तो राकेश रोशन ने दुबारा इस फिल्म के लिए अमीषा को मनाने की कोशिश की और वह मान गईं. पहली फिल्म “कहो ना प्यार है” में सोनिया के रोल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल मिली.


उनके कॅरियर की दूसरी फिल्म गदर- एक प्रेमकथा(Movie: Gadar: Ek Prem Katha) ने सफलता के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. हालांकि एक सच यह भी है कि गदर की सफलता के बाद उनकी झोली में असफल फिल्में अधिक आ गईं. हमराज(Hamraaz) में उनकी भूमिका ने दर्शकों पर कुछ हद तक अपना प्रभाव जरूर छोड़ा, लेकिन उसके बाद वे कुछ खास नहीं कर पाई. रितिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी दूसरी बार ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में आई जरूर, लेकिन इस बार कहो ना प्यार है जैसा जादू नहीं चल पाया. हां, अमीषा को इस फिल्म के डायरेक्टर के रूप में उनके वर्तमान प्रेमी विक्रम भट्ट(Vikram Bhatt) जरूर मिल गए.


पारिवारिक कलह और विक्रम भट्ट के साथ नजदीकियों ने अमीषा का कैरियर चौपट कर दिया. 2004 में अमीषा पटेल ने अपने ही परिवार पर अपने द्वारा कमाए गए पैसों के जबरन इस्तेमाल का आरोप लगाया था और अपने पिता को कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया था. साथ ही विक्रम भट्ट के साथ 2008 में उनका ब्रेक-अप भी हो गया जिससे उन्हें काफी दुख पहुंचा. परिवार के पांच साल दूर रहने के बाद 2009 में वह दुबारा अपने परिवार के साथ रहने लगीं.


व्यक्तिगत जिंदगी में उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए फिल्मों के अपने सफर को जारी रखे हुई हैं. वे इन दिनों मल्टीस्टारर फिल्मों में ही दिख रही हैं. हाल ही में “भुलभूलैया”( Bhool Bhulaiyaa) और “हनीमून ट्रैवॅल्स प्रा.लि”( Honeymoon Travels Pvt. Ltd.) जैसी फिल्मों में उन्होंने सशक्त अभिनय कर वापस ट्रैक पर आने के संदेश दे दिए हैं. देखते हैं आगे अमीषा का कॅरियर ग्राफ ऊपर जाता है या नीचे.


अमीषा के कॅरियर की चर्चित फिल्में


कहो ना प्यार है,  गदर- एक प्रेमकथा, क्रांति, क्या यही प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज, ये है जलवा, सुनो ससुरजी, वादा, वादा, हमको तुमसे प्यार है, तीसरी आंख, हनीमून ट्रैवॅल्स प्रा.लि., भुलभूलैया आदि.

अमीषा पटेल की ज्योतिषीय विवरणिका देखने के लिए यहां क्लिक करें.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh